UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, 15 वर्षीय लड़की सकुशल बरामद

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, 15 वर्षीय लड़की सकुशल बरामद

रामनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 मार्च को दर्ज नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त संगम को गिरफ्तार कर लिया और 15 वर्षीय लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। थाना रामनगर क्षेत्र में दर्ज एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 2 मार्च 2025 का है, जब रामनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना थाना रामनगर में दी थी। वादी के अनुसार, 1 मार्च की रात लगभग 8:30 बजे उसकी बेटी घर से निकली और वापस नहीं लौटी। इस संबंध में थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 0042/2025 अंतर्गत धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस तथा 5ठ/6 POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक सुधीर कुमार यादव, ओमप्रकाश वर्मा, शिवम सोनी, महिला उप निरीक्षक गरिमा गौतम तथा कांस्टेबल अश्विनी कुमार, बृजेश राय और रणधीर गौड़ शामिल रहे। टीम ने गहन छानबीन और सुरागों के आधार पर लगातार प्रयास जारी रखा।

17 मार्च 2025 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त संगम पुत्र बंशीलाल, निवासी यादव नगर, थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज (वर्तमान पता- 36वीं वाहिनी पीएससी, रामनगर) अपनी प्रेमिका के साथ सुजाबाद क्षेत्र की आनंद ज्वेलर्स गली में छिपा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल छापेमारी कर अभियुक्त संगम को धर दबोचा। साथ ही उसकी हिरासत से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त संगम ने स्वीकार किया कि वह नाबालिग लड़की से प्रेम करता था और दोनों घर से भागकर किराए के मकान में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। पुलिस में मुकदमा दर्ज होने के बाद डर के चलते वह सुजाबाद क्षेत्र में छिप गया था।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं, नाबालिग लड़की का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

रामनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना पुलिस आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की इस मुहिम से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में सहायता मिल रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 18 Mar 2025 07:39 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi police minor girl kidnapping crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS