वाराणसी: रामनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, तस्कर राहगीरों को फुटकर में ऊंचे दामों पर गांजा बेचता था।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रेहान (23 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय तालिब, निवासी साहित्यनाका मोती मस्जिद, रामनगर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे रामनगर इलाके में धरदेबंदी की गई। छानबीन के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि, पूछताछ में रेहान ने स्वीकार किया कि वह अज्ञात स्रोतों से बड़ी मात्रा में गांजा खरीदकर स्थानीय युवाओं और राहगीरों को ऊंचे मुनाफे पर बेच रहा था। इसके अलावा, उसके खिलाफ थाना रामनगर में पहले से ही नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत एक मामला दर्ज है।
रामनगर पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा मुक्ति अभियान को और तेज किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों की बिकाई और खपत रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात हैं।
अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उसके संपर्कों और आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने में जुटी है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Category: crime local news
वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद एसीपी गौरव कुमार ने आधी रात को सिगरा और चेतगंज के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की, जिसमें आपत्तिजनक गतिविधियों का खुलासा हुआ और कई युवक-युवतियां गिरफ्तार किए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 03:23 PM
अयोध्या के नयाघाट क्षेत्र में दुर्गागंज मांझा की ओर से आ रहे एक बेकाबू डंपर ने चार राहगीरों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 01:06 AM
वाराणसी में यूपी एटीएस ने सारनाथ से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो 15 साल से फर्जी पहचान और दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था, उसके पास से कई फर्जी भारतीय दस्तावेज बरामद हुए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 12:42 AM
फ़िरोज़ाबाद में राजा का ताल चौराहे के पास टेक्निकल ग्लास फैक्ट्री में धमाके से भीषण आग लग गई, जिससे 60 कारखानों में गैस सप्लाई ठप हो गई और करोड़ों का नुकसान हुआ.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 12:12 AM
वाराणसी में घरेलू हिंसा से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में हड़कंप मच गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी जिला जेल में विचाराधीन बंदी की अवैध रिहाई मामले में जेल अधीक्षक उमेश सिंह को यह विभागीय आदेशों की अनदेखी और लापरवाही के आरोपों के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।
BY : Dilip kumar | 08 Apr 2025, 08:41 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बजरंग दल के नेता सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की गला रेतकर हत्या कर दी गई, शव कमरे में मिला और पास में ही पांच फीट गहरा गड्ढा पाया गया, जिससे हत्या की साजिश का पता चलता है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Apr 2025, 03:01 PM