UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रामनगर-लंका मार्ग पर महाकुंभ के पलट प्रवाह से लगा भीषण जाम, एंबुलेंस और गाड़ियां फंसी

वाराणसी: रामनगर-लंका मार्ग पर महाकुंभ के पलट प्रवाह से लगा भीषण जाम, एंबुलेंस और गाड़ियां फंसी

महाकुंभ के श्रद्धालुओं के आगमन से रामनगर-लंका मार्ग पर भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों, ड्यूटी जाने वालों, और एंबुलेंस में फंसे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वाराणसी: महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रामनगर-लंका मार्ग पर सोमवार सुबह से भीषण जाम लग गया। यह जाम सुबह से लेकर दोपहर तक बना रहा, जिससे आमजन और यात्री भारी परेशानी का सामना करते नजर आए। हजारों की संख्या में गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं, वहीं एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रही, जिससे कई मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रामनगर और लंका को जोड़ने वाला सामनेघाट पुल मुख्य मार्ग है, जहां से प्रतिदिन लाखों लोग गुजरते हैं। इस मार्ग से कई जिलों के अलावा बिहार तक के मरीज और राहगीर नियमित रूप से आते-जाते हैं। सोमवार सुबह से इस पुल पर भीषण ट्रैफिक जाम लगने के कारण आमजन का जनजीवन ठहर सा गया।

जाम का असर केवल राहगीरों तक सीमित नहीं रहा। कई लोग अपनी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच पाए, वहीं बच्चों का स्कूल भी छूट गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे जनसामान्य में भारी आक्रोश देखने को मिला।

हालांकि प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात रहीं और ट्रैफिक को सुचारू करने के प्रयास में जुटी रहीं, लेकिन ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक था कि जाम से निपटना चुनौती बन गया। शहर में अन्य मार्गों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिससे और भी इलाकों में जाम की स्थिति बन गई।

राहगीरों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ा। वाहन धीरे-धीरे रेंग रहे थे, और कई एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रहीं, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में विलंब हुआ।

आमजनों को इस जाम के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोग तक सभी इस समस्या से त्रस्त नजर आए। प्रशासन द्वारा यातायात को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है।

महाकुंभ के दौरान बढ़ते यातायात दबाव के कारण रामनगर-लंका मार्ग पर जाम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन को जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी ताकि शहर का यातायात सामान्य हो सके और आमजन को राहत मिल सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 10 Feb 2025 12:48 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news traffic jam mah Kumbh ramnagar

Category: local news uttar pradesh

LATEST NEWS