UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: चौक पुलिस ने बेनियाबाग में नकली फेवीक्विक और वीट प्योर का जखीरा पकड़ा,दुकान मालिक पर केस दर्ज

वाराणसी: चौक पुलिस ने बेनियाबाग में नकली फेवीक्विक और वीट प्योर का जखीरा पकड़ा,दुकान मालिक पर केस दर्ज

वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के बेनियाबाग में स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी कंपनी और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नकली फेवीक्विक और वीट प्योर का जखीरा बरामद किया,दुकान मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वाराणसी: चौक थाना अंतर्गत ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला सामने आया है। स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी कंपनी के फिल्ड ऑफिसर ने चौक पुलिस के साथ छापेमारी की।
बेनियाबाग इलाके की एक दूकान से फेवीक्विक और वीट प्योर का लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद किया है। ऑफिसर की तहरीर पर पुलिस ने दुकान मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फेवीक्विक और वीट प्योर का बिक रहा नकली माल इस संबंध में चौबेपुर, कानपुर निवासी दीप सिंह ने बताया - हमारी स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी कंपनी को पीजी लाइट इंडस्ट्रीज मिलिटेड और Reckitt Benckiser इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बाजार में बिक रहे नकली माल बनाए और बेचे जाने की रोकथाम के लिए अधिकृत किया गया है।

इसी क्रम में हमें सूचना मिली थी कि वाराणसी बेनियाबाग इलाके में फेवीक्विक और वीट प्योर के नाम पर डुप्लीकेसी की जा रही है और कंपनी को लाखों का घाटा प्रतिमाह हो रहा है।

चौक पुलिस के साथ की बेनियाबाग इलाके में छापेमारी दीप सिंह ने बताया- इसपर हमने उस इलाके में 26 मार्च को दिन में सर्वे किया और नकली ग्राहक बनकर माल देखा तो वह नकली मिला।

इसपर दोबारा आने की बात कहकर वहां से निकले और चौक थाने आकर सारी स्थिति से अवगत कराया। जिसपर देर शाम चौक पुलिस के साथ बेनियाबाग स्थित सीके 48/141 A सराय हड़हा सदफ इंटर प्राइजेज पर छपेमारी की गई।

8400 पीस फेवीक्विक और 600 वीट प्योर बरामद दीप ने बताया - पुलिस और हमारी टीम जब सदफ इंटर प्राइजेज पर पहुंची तो दुकान का मालिक गुलाम मोहम्मद खान निवासी भेलूपुर वाराणसी कहीं गया हुआ था।

दुकान पर 6 महीने से काम कर रहे नसीम अहमद ने हमें इसकी जानकारी दी। इसपर हमने दुकान में रखे फेवीक्विक और वीट को ओरिजनल माल से मिलाया तो कलर और दाम में अंतर मिला जिसपर हम उसके गोदाम में भी गए।

जहां कुल 8400 पीस डुप्लीकेट फेवीक्विक और 600 पीस वीट बरामद हुआ। इसपर हमने चौक थाने में नामजद तहरीर दी है।

चौक पुलिस ने दर्ज की FIR चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया- इस संबंध में कंपनी के लोगों की तहरीर पर सदफ इंटरप्राइजेज के मालिक गुलाम मोहम्मद खान पर कॉपीराइट
अधिनियम धारा 63 और 65 में मुकदमा दर्ज कर। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 27 Mar 2025 11:13 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news counterfeit products police raid

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS