वाराणसी: चौक थाना अंतर्गत ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला सामने आया है। स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी कंपनी के फिल्ड ऑफिसर ने चौक पुलिस के साथ छापेमारी की।
बेनियाबाग इलाके की एक दूकान से फेवीक्विक और वीट प्योर का लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद किया है। ऑफिसर की तहरीर पर पुलिस ने दुकान मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फेवीक्विक और वीट प्योर का बिक रहा नकली माल इस संबंध में चौबेपुर, कानपुर निवासी दीप सिंह ने बताया - हमारी स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी कंपनी को पीजी लाइट इंडस्ट्रीज मिलिटेड और Reckitt Benckiser इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बाजार में बिक रहे नकली माल बनाए और बेचे जाने की रोकथाम के लिए अधिकृत किया गया है।
इसी क्रम में हमें सूचना मिली थी कि वाराणसी बेनियाबाग इलाके में फेवीक्विक और वीट प्योर के नाम पर डुप्लीकेसी की जा रही है और कंपनी को लाखों का घाटा प्रतिमाह हो रहा है।
चौक पुलिस के साथ की बेनियाबाग इलाके में छापेमारी दीप सिंह ने बताया- इसपर हमने उस इलाके में 26 मार्च को दिन में सर्वे किया और नकली ग्राहक बनकर माल देखा तो वह नकली मिला।
इसपर दोबारा आने की बात कहकर वहां से निकले और चौक थाने आकर सारी स्थिति से अवगत कराया। जिसपर देर शाम चौक पुलिस के साथ बेनियाबाग स्थित सीके 48/141 A सराय हड़हा सदफ इंटर प्राइजेज पर छपेमारी की गई।
8400 पीस फेवीक्विक और 600 वीट प्योर बरामद दीप ने बताया - पुलिस और हमारी टीम जब सदफ इंटर प्राइजेज पर पहुंची तो दुकान का मालिक गुलाम मोहम्मद खान निवासी भेलूपुर वाराणसी कहीं गया हुआ था।
दुकान पर 6 महीने से काम कर रहे नसीम अहमद ने हमें इसकी जानकारी दी। इसपर हमने दुकान में रखे फेवीक्विक और वीट को ओरिजनल माल से मिलाया तो कलर और दाम में अंतर मिला जिसपर हम उसके गोदाम में भी गए।
जहां कुल 8400 पीस डुप्लीकेट फेवीक्विक और 600 पीस वीट बरामद हुआ। इसपर हमने चौक थाने में नामजद तहरीर दी है।
चौक पुलिस ने दर्ज की FIR चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया- इस संबंध में कंपनी के लोगों की तहरीर पर सदफ इंटरप्राइजेज के मालिक गुलाम मोहम्मद खान पर कॉपीराइट
अधिनियम धारा 63 और 65 में मुकदमा दर्ज कर। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Category: crime uttar pradesh
गाजीपुर के गहमर में कामाख्या धाम के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने झोपड़ी को रौंद डाला, जिसमें तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:57 PM
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी पदयात्रा स्थगित कर दी गई, जिससे भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई, और वे उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:50 PM
आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा, जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, डिजाइन पहले जैसा ही होगा, पुराने नोट भी मान्य रहेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:44 PM
प्रयागराज में एक लोको पायलट की सतर्कता ने बड़े रेल हादसे को टाला, जब उसने फाफामऊ और अटरामपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़े भारी लोहे के पोल को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे कई जानें बचीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:04 PM
रामनगर के कवि टोला में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं ने सुरक्षा की चिंता जताई, जिसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर दुकान बंद करवाकर एक माँ को भरोसा दिलाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 07:21 PM
ग्रेटर नोएडा के बिसरख में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पूरे इलाके में मातम छाया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 04:26 PM
अभिनेता मनोज कुमार, जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है, का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, सिनेमा जगत में शोक की लहर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 03:13 PM