वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में आपूर्ति विभाग की टीम ने एक बड़ी अवैध गैस रि-फिलिंग ऑपरेशन का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर और रि-फिलिंग उपकरण बरामद किए गए। यह अवैध कारोबार कई वर्षों से चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर आपूर्ति विभाग ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, दुर्गा विहार कॉलोनी स्थित दो मकानों में अवैध गैस रि-फिलिंग का कारोबार पकड़ा गया। सूचना के अनुसार, यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी भानु प्रताप सिंह और सुषमा पांडे के नेतृत्व में आपूर्ति निरीक्षक राघवन त्रिपाठी और मिथिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर छापा मारा। टीम के पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोगों ने ताला बंद करके फरार होने की कोशिश की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने ताला तुड़वाकर अंदर जांच की तो दर्जनों घरेलू गैस सिलेंडर, कई छोटे सिलेंडर, चार तौल मशीन, तीन बांसुरी रि-फिलिंग उपकरण और अन्य सामान बरामद किए गए। पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि उनके यहां चार हांकर रहते थे, जो छापे के दौरान फरार हो गए। मौके से तीन आईडी कार्ड भी बरामद हुए, जिन पर पोषण कुमार, लक्ष्मण कुमार और राजकुमार के नाम अंकित थे।
आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी की अनुमति लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने कहा कि जब्त किए गए सामानों की सूची तैयार की जा रही है और इसके बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह कार्रवाई अवैध गैस रि-फिलिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आपूर्ति विभाग ने आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया है।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद एसीपी गौरव कुमार ने आधी रात को सिगरा और चेतगंज के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की, जिसमें आपत्तिजनक गतिविधियों का खुलासा हुआ और कई युवक-युवतियां गिरफ्तार किए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 03:23 PM
अयोध्या के नयाघाट क्षेत्र में दुर्गागंज मांझा की ओर से आ रहे एक बेकाबू डंपर ने चार राहगीरों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 01:06 AM
वाराणसी में यूपी एटीएस ने सारनाथ से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो 15 साल से फर्जी पहचान और दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था, उसके पास से कई फर्जी भारतीय दस्तावेज बरामद हुए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 12:42 AM
फ़िरोज़ाबाद में राजा का ताल चौराहे के पास टेक्निकल ग्लास फैक्ट्री में धमाके से भीषण आग लग गई, जिससे 60 कारखानों में गैस सप्लाई ठप हो गई और करोड़ों का नुकसान हुआ.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Apr 2025, 12:12 AM
वाराणसी में घरेलू हिंसा से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में हड़कंप मच गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी जिला जेल में विचाराधीन बंदी की अवैध रिहाई मामले में जेल अधीक्षक उमेश सिंह को यह विभागीय आदेशों की अनदेखी और लापरवाही के आरोपों के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।
BY : Dilip kumar | 08 Apr 2025, 08:41 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बजरंग दल के नेता सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की गला रेतकर हत्या कर दी गई, शव कमरे में मिला और पास में ही पांच फीट गहरा गड्ढा पाया गया, जिससे हत्या की साजिश का पता चलता है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Apr 2025, 03:01 PM