UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: शिवपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, मौके से सिलेंडर और उपकरण बरामद

वाराणसी: शिवपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, मौके से सिलेंडर और उपकरण बरामद

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में आपूर्ति विभाग की टीम ने दुर्गा विहार कॉलोनी में छापेमारी कर अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया, जिसमें कई घरेलू सिलेंडर और रिफिलिंग उपकरण बरामद किए गए।

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में आपूर्ति विभाग की टीम ने एक बड़ी अवैध गैस रि-फिलिंग ऑपरेशन का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर और रि-फिलिंग उपकरण बरामद किए गए। यह अवैध कारोबार कई वर्षों से चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर आपूर्ति विभाग ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान, दुर्गा विहार कॉलोनी स्थित दो मकानों में अवैध गैस रि-फिलिंग का कारोबार पकड़ा गया। सूचना के अनुसार, यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी भानु प्रताप सिंह और सुषमा पांडे के नेतृत्व में आपूर्ति निरीक्षक राघवन त्रिपाठी और मिथिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर छापा मारा। टीम के पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोगों ने ताला बंद करके फरार होने की कोशिश की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने ताला तुड़वाकर अंदर जांच की तो दर्जनों घरेलू गैस सिलेंडर, कई छोटे सिलेंडर, चार तौल मशीन, तीन बांसुरी रि-फिलिंग उपकरण और अन्य सामान बरामद किए गए। पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि उनके यहां चार हांकर रहते थे, जो छापे के दौरान फरार हो गए। मौके से तीन आईडी कार्ड भी बरामद हुए, जिन पर पोषण कुमार, लक्ष्मण कुमार और राजकुमार के नाम अंकित थे।

आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी की अनुमति लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने कहा कि जब्त किए गए सामानों की सूची तैयार की जा रही है और इसके बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह कार्रवाई अवैध गैस रि-फिलिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आपूर्ति विभाग ने आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 08 Mar 2025 12:32 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news illegal gas refilling police raid

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS