वाराणसी: महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर शहर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यापक तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने मंदिर परिसर, आसपास के क्षेत्र, महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया। इसके साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को मल्टीपल साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए। साथ ही मंदिर के गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति के वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, निर्माणाधीन सड़कों और खराब मार्गों पर राबिश गिराकर समतलीकरण का कार्य कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए डीप वाटर बैरिकेटिंग, जेटी लगवाने, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही, घाट पर जल पुलिस चौकी स्थापित करने के आदेश दिए गए।
श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम/लॉकर रूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के आदेश भी जारी किए गए।
इस निरीक्षण के दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम विपिन कुमार, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, एसडीएम सार्थक अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।
Category: uttar pradesh news festivals
रामनगर के कवि टोला में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं ने सुरक्षा की चिंता जताई, जिसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर दुकान बंद करवाकर एक माँ को भरोसा दिलाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 07:21 PM
ग्रेटर नोएडा के बिसरख में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पूरे इलाके में मातम छाया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 04:26 PM
अभिनेता मनोज कुमार, जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है, का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, सिनेमा जगत में शोक की लहर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 03:13 PM
वाराणसी के ककरमत्ता ओवरब्रिज पर बीती रात पत्थर से लदी पिकअप डिवाइडर से टकरा गई, जिससे जौनपुर निवासी चालक शौकत अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
BY : Dilip kumar | 04 Apr 2025, 03:02 PM
वाराणसी के विजय नगर कॉलोनी में बिजली के खंभे पर काम करते समय एक संविदा कर्मी गोविंद कुमार बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, जिसकी हालत अस्पताल में नाज़ुक बनी हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 03:03 PM
गाजीपुर के रेवतीपुर में ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो स्कूटी सवार युवकों को कुचल दिया, जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 02:38 PM
रामनगर के मछरहट्टा वार्ड में प्रस्तावित देसी दारू की दुकान के खिलाफ महिलाओं के धरने को विधायक सौरभ श्रीवास्तव के हस्तक्षेप के बाद समाप्त कर दिया गया, महिलाओं को सुरक्षा का आश्वासन मिला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 06:40 PM