वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने आज दिन मंगलवार को शहर में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध ई-रिक्शा/ऑटो के विरुद्ध अभियान का निरीक्षण किया। इस अभियान के अंतर्गत अब तक 288 ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया गया, जबकि 879 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में शहरभर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभियान के तहत विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
बार कोड सत्यापन: संचालित ई-रिक्शाओं के बार कोड का गहन परीक्षण किया गया।
नाबालिग चालकों की चेकिंग: नाबालिगों द्वारा संचालित ई-रिक्शा/ऑटो की पहचान कर उचित कार्रवाई की गई।
ड्राइविंग लाइसेंस एवं संदिग्ध चालकों की जांच: बिना लाइसेंस और संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों की जांच की गई।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवैध वाहनों के संचालन से यातायात व्यवस्था में अव्यवस्था और सुरक्षा संबंधी खतरे उत्पन्न होते हैं। इस कारण कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा विशेष अभियान चलाकर इस समस्या को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे वैध वाहन ही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
इस अभियान में वाराणसी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) श्री गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री राजेश पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्तगण, थाना प्रभारी एवं यातायात निरीक्षक समेत कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस प्रकार की कार्रवाई से शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी और सुरक्षा के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Category: crime uttar pradesh
भारतीय जनता पार्टी अपने 45वें स्थापना दिवस को देशभर में धूमधाम से मनाने जा रही है, जिसके लिए पार्टी कार्यालयों को सजाया जाएगा, प्रदर्शनी लगाई जाएगी, और बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 12:03 PM
जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमएससी की छात्रा शिवांगी मिश्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना से विश्वविद्यालय में सनसनी, एक महीने पहले ही हुई थी सगाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:58 AM
वाराणसी के वार्ड 65 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का तीसरा दिन, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगों की रोकथाम हेतु सफाई निरीक्षक और पार्षद के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:45 AM
एनजीटी ने यूपीपीसीबी के सदस्य सचिव को एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के रमना प्लांट की जांच कर उपचारात्मक व दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है, निवासियों ने प्रदूषण की शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:25 AM
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कंधे और हाथ में घाव के कारण दिल्ली एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार निगरानी रख रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:18 AM
गुजरात के जामनगर में बुधवार देर रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक ट्रेनी पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Apr 2025, 11:15 PM
वाराणसी के नमो घाट पर शुक्रवार को जमीन धंसने से हड़कंप मच गया, जहाँ प्लेटफार्म में बड़ा गड्ढा होने से दुकानें प्रभावित हुईं, हालाँकि कोई हताहत नहीं हुआ, प्रशासन ने जाँच के आदेश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Apr 2025, 10:28 PM