UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई, 288 वाहन सीज, 879 का कटा चालान

वाराणसी: अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई, 288 वाहन सीज, 879 का कटा चालान

वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 288 वाहन सीज किए गए और 879 वाहनों का चालान किया गया, नाबालिग चालकों पर भी हुई कार्रवाई।

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने आज दिन मंगलवार को शहर में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध ई-रिक्शा/ऑटो के विरुद्ध अभियान का निरीक्षण किया। इस अभियान के अंतर्गत अब तक 288 ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया गया, जबकि 879 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में शहरभर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभियान के तहत विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बार कोड सत्यापन: संचालित ई-रिक्शाओं के बार कोड का गहन परीक्षण किया गया।

नाबालिग चालकों की चेकिंग: नाबालिगों द्वारा संचालित ई-रिक्शा/ऑटो की पहचान कर उचित कार्रवाई की गई।

ड्राइविंग लाइसेंस एवं संदिग्ध चालकों की जांच: बिना लाइसेंस और संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों की जांच की गई।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवैध वाहनों के संचालन से यातायात व्यवस्था में अव्यवस्था और सुरक्षा संबंधी खतरे उत्पन्न होते हैं। इस कारण कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा विशेष अभियान चलाकर इस समस्या को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे वैध वाहन ही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

इस अभियान में वाराणसी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) श्री गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री राजेश पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्तगण, थाना प्रभारी एवं यातायात निरीक्षक समेत कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस प्रकार की कार्रवाई से शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी और सुरक्षा के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 01 Apr 2025 11:13 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi police illegal erickshaw traffic rules

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS