UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: शिव मंदिर से चांदी की नाग प्रतिमा चोरी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

वाराणसी: शिव मंदिर से चांदी की नाग प्रतिमा चोरी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में भरतेश्वर शिव मंदिर से चोरी हुई चांदी की नाग प्रतिमा के साथ चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे क्षेत्र में फैली सनसनी शांत हुई।

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव स्थित प्राचीन भरतेश्वर शिव मंदिर से चांदी की नाग प्रतिमा चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि चोर के पास से चोरी गई नाग देवता की चांदी की प्रतिमा और मंदिर का घंटा बरामद कर लिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

कैसे हुई चोरी:

21 मार्च को जब मंदिर के पुजारी ने पूजा-पाठ के लिए मंदिर की साफ-सफाई की, तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग पर स्थापित चांदी की नाग प्रतिमा गायब थी। इस चोरी की वारदात दिनदहाड़े हुई थी, जिससे श्रद्धालु बेहद आक्रोशित हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने लोहता थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति मंदिर परिसर में चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा था, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी।

पुलिस ने कैसे पकड़ा चोर:

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर चोर की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और मुखबिरों की सहायता ली। 29 मार्च, शनिवार की रात को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने वाला आरोपी सभईपुर रेलवे अंडरपास के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने मंदिर से चोरी की बात स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार आरोपी के पास से चांदी की नाग प्रतिमा, दो घंटा चोरी में प्रयुक्त विभिन्न औजार, एक स्कूटी बरामद की गई। पुलिस ने जब्त किए गए सामान को मंदिर प्रशासन को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी का परिचय:

गिरफ्तार चोर की पहचान पदम नाथ पाठक (उम्र 60 वर्ष) पुत्र स्व. प्रभु नाथ पाठक, निवासी जे6/7ए 1 जैतपुरा, थाना जैतपुरा, वाराणसी के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी चोरी के कई मामलों में संलिप्त रह चुका है। पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी लंबे समय से धार्मिक स्थलों पर चोरी करने में सक्रिय था और मंदिरों को निशाना बनाकर वहां से कीमती सामान चुराता था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

इस कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, अजीत कुमार, प्रवीण सिंह और मोहन कुमार शामिल रहे। इन पुलिसकर्मियों की तत्परता और सूझबूझ की बदौलत इस चोरी की गुत्थी सुलझ सकी और आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:

इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। भक्तगण और स्थानीय निवासी बेहद दुखी और गुस्से में थे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उन्हें संतोष हुआ। मंदिर समिति के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और मांग की कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक स्थलों पर चोरी करने की हिम्मत न कर सके।

जनता से अपील:

पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस तरह की सतर्कता से अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसके अलावा, मंदिर प्रशासन से भी आग्रह किया गया है कि वे मंदिर परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 30 Mar 2025 10:58 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi crime temple theft police investigation

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS