UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रोडवेज चौकी क्षेत्र में टप्पेबाजी, 2 महिलाओं समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख बरामद

वाराणसी: रोडवेज चौकी क्षेत्र में टप्पेबाजी, 2 महिलाओं समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख बरामद

वाराणसी के रोडवेज चौकी क्षेत्र में पुलिस ने टप्पेबाजी कर गाड़ी से रुपए भरा बैग लेकर फरार हो रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं, और 10 लाख रुपए बरामद किए।

वाराणसी: सिगरा थाना अंतर्गत रोडवेज चौकी क्षेत्र में हुई एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने टप्पेबाजी कर गाड़ी से रुपए से भरा बैग लेकर फरार होने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।

घटना रोडवेज चौकी क्षेत्र में सामने आई, जहां आरोपियों ने एक गाड़ी के जरिए टप्पेबाजी की और रुपए से भरा एक बैग लेकर फरार होने की कोशिश की। हालांकि, सतर्क पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बरामद नकदी की राशि लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र, रोडवेज चौकी प्रभारी शिवम मिश्रा, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार अग्रहरी, महिला कांस्टेबल काजोल और महिला कांस्टेबल पूजा शुक्ला शामिल रहीं। पुलिस टीम की सूझबूझ और मेहनत से इस मामले में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी।

इस सफल कार्रवाई के लिए गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को 25,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार टीम के साहस और समर्पण को देखते हुए दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में और भी तथ्य सामने आने की संभावना है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या है और यह धनराशि किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सतर्कता और कार्यक्षमता को रेखांकित किया है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 20 Feb 2025 03:27 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi crime police arrest cash recovered

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS