UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: होली और रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क, दिए गए दिशा-निर्देश

वाराणसी: होली और रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क, दिए गए दिशा-निर्देश

वाराणसी में होली और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की, जिसमें पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने और नई परंपराओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।

वाराणसी: होली के त्योहार और रमजान माह के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इस क्रम में दिनांक 10 मार्च की रात्रि को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, श्री प्रमोद कुमार एवं अपर पुलिस उपायुक्त, श्री आकाश पटेल की अध्यक्षता में गोमती जोन के समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों और हल्का प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करें, ताकि समाज के सभी वर्गों के बीच समन्वय बना रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।

इसके अलावा, थाना क्षेत्रों में किसी भी नई परंपरा या प्रथा की शुरुआत पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और किसी भी विवाद की संभावना न हो।

होली के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए होलिका दहन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक स्थल पर वालंटियर्स की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां शांति समिति और आयोजन समितियों के साथ बैठकें आयोजित करने की बात कही गई है। साथ ही, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

असामाजिक तत्वों की निगरानी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति त्योहारों की आड़ में उपद्रव न कर सके।

त्योहारों के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

इसके अलावा, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें शराब की दुकानों और अवैध बिक्री स्थलों की जांच करेंगी।

थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस बल के साथ नियमित गश्त करें और अंतरजनपदीय बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच करें।

सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों के सेवन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डी.जे. संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमों की जानकारी देकर उन्हें शासन की गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त थाना कपसेठी सहित सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 11 Mar 2025 02:25 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi police holi celebration ramzan guidelines

Category: crime news uttar pradesh news

LATEST NEWS