UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रामनगर/मंडल अध्यक्ष पंकज बारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 13 में गूंजा मन की बात का 120वां संस्करण

वाराणसी: रामनगर/मंडल अध्यक्ष पंकज बारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 13 में गूंजा मन की बात का 120वां संस्करण

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 120वां संस्करण वार्ड नंबर 13 में उत्साहपूर्वक सुना गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के विचारों को सुना और उनसे प्रेरणा ली।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम का 120वां संस्करण वार्ड नंबर 13 के पार्षद लल्लन सोनकर के रामपुर, रामनगर आवास स्थित बूथ संख्या 366 पर श्रद्धा और उत्साह के साथ सुना गया। इस विशेष आयोजन का नेतृत्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज बारी ने किया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी सनातनी भाइयों को नवरात्रि और हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेल जगत के उभरते सितारों और समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्थाओं की भी सराहना की। पीएम मोदी के विचारों को सुनकर उपस्थित लोगों में एक नया जोश और प्रेरणा का संचार हुआ।

इस अवसर पर पार्षद लल्लन सोनकर, पूर्व सभासद मीना देवी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज बारी, महामंत्री सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, हंसराज यादव, सुनील सिंह राजपूत, ललित सिंह, मंजय पाल, संतोष रावत, लव कुमार, राजाराम खरवार, अंकित राय और हर्षित सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पार्षद लल्लन सोनकर ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। उनकी दूरदर्शी नीतियों और विकासोन्मुखी योजनाओं से देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं, जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना और डिजिटल इंडिया, समाज के हर वर्ग को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की नीति 'सबका साथ, सबका विकास' केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प है, जिसे पार्टी ने धरातल पर उतारकर दिखाया है।

पंकज बारी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी का 'मन की बात' कार्यक्रम हमें समाजहित और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करता है। उनकी बातें हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाती हैं और देश के विकास में योगदान देने का संकल्प मजबूत करती हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और बड़े स्तर पर करने की प्रतिबद्धता जताई।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 30 Mar 2025 12:58 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: mann ki baat varanasi news narendra modi

Category: political news uttar pradesh

LATEST NEWS