UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार, मंदिरों में किया दर्शन

वाराणसी: नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार, मंदिरों में किया दर्शन

नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वाराणसी में कार्यभार संभाला और काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन मंदिरों में दर्शन पूजन किया, जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता बताया।

वाराणसी: जनपद वाराणसी के नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को जिला कोषागार कार्यालय पहुँचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाकर विधि-विधान से दर्शन और पूजन किया। सत्येंद्र कुमार ने सर्वप्रथम काल भैरव मंदिर में बाबा काल भैरव के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वे काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर प्रदेश और जनपदवासियों के सुख, समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। इसके बाद संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी के चरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद लिया।

जिला कोषागार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पहुँचाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। साथ ही, जनसुनवाई को प्रभावी बनाते हुए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना तथा जिले में विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना भी उनके मुख्य एजेंडे में रहेगा।

बिहार के मधुबनी जनपद निवासी सत्येंद्र कुमार 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचाने जाने वाले सत्येंद्र कुमार पूर्व में महोबा, महाराजगंज तथा बाराबंकी जिलों के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बरेली जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य करते समय उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव पहल की थी। उन्होंने स्वयं प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था और 'स्कूल वालंटियर अभियान' के माध्यम से शिक्षित नागरिकों को भी बच्चों की सेवा में आगे आने के लिए प्रेरित किया। उनकी इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले और कई लोग अपनी स्वेच्छा से विद्यालयों में पढ़ाने के लिए आगे आए।

कार्यभार ग्रहण के अवसर पर जिला कोषागार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) चंद्र प्रकाश तथा वाणिज्य कर अधिकारी गोविंद सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया और उन्हें जनपद में सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।

नवागत जिलाधिकारी के आगमन से जनपद में विकास कार्यों को गति मिलने और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की अपेक्षा की जा रही है। जनता में भी नए जिलाधिकारी के प्रति सकारात्मक उम्मीदें देखी जा रही हैं, जो प्रशासन के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 22 Apr 2025 09:41 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi dm satyendra kumar kashi vishwanath

Category: breaking news uttar pradesh news

LATEST NEWS