UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रामनगर/वीके वोहरा और संजय पाल के नेतृत्व में चला सफाई अभियान, मछली मंडी बंद करने का निर्देश

वाराणसी: रामनगर/वीके वोहरा और संजय पाल के नेतृत्व में चला सफाई अभियान, मछली मंडी बंद करने का निर्देश

वाराणसी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने सफाई व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाला, मछली मंडी से बंधा रोड तक सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

वाराणसी: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वाराणसी नगर निगम के वार्ड नंबर 65 रामनगर में नगर निगम की टीम ने अभियान के दूसरे दिन भी सफाई व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाले रखा। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री विवेक वोहरा के नेतृत्व में सफाई सुपरवाइजर संजय पाल, सफाई सहायक विमलेश कुमार, यशवंत यादव, रिंकू कुमार एवं सफाई मित्रों की टीम ने मछली मंडी, बलुआ घाट होते हुए बंधा रोड और खाली प्लॉटों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।

जन-जागरूकता के साथ चला विशेष अभियान:
संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए नगर निगम की टीम न केवल सफाई अभियान में सक्रिय रही, बल्कि लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाने और बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। टीम ने नागरिकों को बताया कि गंदगी में पनपने वाले मच्छर और बैक्टीरिया विभिन्न बीमारियों का कारण बनते हैं, इसलिए स्वच्छता बनाए रखना बेहद आवश्यक है।

खाली प्लॉटों की सफाई पर विशेष जोर:
शहर में खाली पड़े प्लॉट संचारी रोगों के पनपने का मुख्य कारण बनते हैं। अभियान के तहत सफाई मित्रों ने इन स्थानों को प्राथमिकता देते हुए कूड़ा-कचरा हटाया और फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और गंदगी फैलाने से बचें।

सभी को निभानी होगी जिम्मेदारी:
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री विवेक वोहरा ने कहा, सिर्फ सरकारी प्रयासों से ही संचारी रोगों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता, बल्कि इसके लिए नागरिकों की भी भागीदारी जरूरी है। स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

सफाई सुपरवाइजर संजय पाल ने भी कहा, "हम सभी को अपने आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर हम मिलकर स्वच्छता बनाए रखेंगे, तो बीमारियों से भी बचा जा सकता है। नगर निगम का यह अभियान तभी सफल होगा जब जनता भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।"

बलुआ घाट मछली मंडी पर सख्त हिदायत:
सफाई सुपरवाइजर संजय पाल ने बलुआ घाट पर लगने वाली मछली मंडी को नवरात्रि तक बंद रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। संजय पाल ने यूपी खबर से बातचीत में बताया कि योगी सरकार का सख्त आदेश है कि नवरात्रि के दौरान किसी भी मंदिर के आसपास इस प्रकार की दुकानें नहीं लगनी चाहिए और स्वच्छता की व्यवस्था सर्वोपरि होनी चाहिए।

जनता से अपील:
नगर निगम की टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे गंदगी फैलाने से बचें, खुले में कूड़ा न फेंकें और नियमित रूप से घरों एवं दुकानों के आसपास सफाई रखें। साथ ही, कहीं भी जलभराव न होने दें, ताकि मच्छरजनित रोगों से बचा जा सके।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का यह प्रयास न केवल शहर को स्वच्छ बनाने में मददगार साबित हो रहा है, बल्कि लोगों को भी जागरूक कर रहा है। ऐसे अभियानों के प्रति जनता की सहभागिता ही स्वच्छ और स्वस्थ समाज की नींव रखेगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 02 Apr 2025 11:25 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news nagar nigam swachhta abhiyan

Category: uttar pradesh local news

LATEST NEWS