UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: कूड़ा फेंकने वालों की फोटो भेजो और इनाम पाओ, नगर निगम की अनोखी पहल शुरू

वाराणसी: कूड़ा फेंकने वालों की फोटो भेजो और इनाम पाओ, नगर निगम की अनोखी पहल शुरू

वाराणसी नगर निगम ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए नई पहल की है, जिसके तहत कूड़ा फेंकने वालों की फोटो या वीडियो भेजने वाले को इनाम मिलेगा और कूड़ा फेंकने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा, बजट में 5 लाख का प्रावधान किया गया है।

वाराणसी: नगर निगम ने शहर को साफ-सुथरा रखने और गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। अब शहर में कहीं भी कूड़ा फेंकने वाले लोगों की फोटो या वीडियो खींचकर नगर निगम को भेजने वाले को इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस योजना के तहत नगर निगम ने अपने बजट में 5 लाख रुपये का प्रावधान किया है।

नगर निगम के मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा, अगर कोई व्यक्ति कूड़ा फेंकने वालों की जानकारी देगा, तो उसे इनाम दिया जाएगा। साथ ही, फोटो या वीडियो में जो व्यक्ति कूड़ा फेंकते हुए पाया जाएगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

इस नई व्यवस्था के तहत, नगर निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया है। कूड़ा फेंकने वालों की फोटो और वीडियो को नगर निगम के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि लोगों को ऐसे लोगों के बारे में जागरूक किया जा सके। मेयर तिवारी ने कहा, हम चाहते हैं कि काशी को गंदा करने वालों के बारे में सभी को पता चले और वे ऐसी गलती करने से बचें।

नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई अन्य उपाय भी किए हैं। शहर के सभी भवनों पर बार कोड लगाए जा रहे हैं, जिससे सफाई व्यवस्था की निगरानी और मजबूत की जा सके। बार कोड के जरिए न केवल भवन मालिक के आसपास की सफाई की निगरानी होगी, बल्कि यह भी पता चल सकेगा कि सफाई कर्मचारियों ने अपना काम ठीक से किया है या नहीं।

इसके अलावा, नगर निगम ने लोगों को जागरूक करने के लिए वार्डवार अभियान भी शुरू किया है। साथ ही, बड़े कूड़ा उत्पादकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर सकें। इससे कूड़े को छांटने और निपटाने में आसानी होगी।

मेयर तिवारी ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए जनभागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और कूड़ा फेंकने वालों की फोटो या वीडियो बनाकर नगर निगम को भेजें। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि वाराणसी को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया जाए। इसके लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है।

नगर निगम की इस पहल को शहरवासियों ने सराहा है। लोगों का मानना है कि इससे न केवल शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी।

नागरिक कूड़ा फेंकने वालों की फोटो या वीडियो नगर निगम के ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट पर भेज सकते हैं। नगर निगम ने इसके लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जहां लोग सूचना दे सकते हैं।

इस तरह, वाराणसी नगर निगम की यह पहल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 23 Feb 2025 03:45 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news swachh bharat abhiyan nagar nigam varanasi

Category: uttar pradesh news local news

LATEST NEWS