UP KHABAR
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी : रामनगर-मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, दीवार काटकर उड़ाए लाखों के मोबाइल

वाराणसी : रामनगर-मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, दीवार काटकर उड़ाए लाखों के मोबाइल

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

वाराणसी : रामनगर थाना अंतर्गत किला रोड पर एक मोबाइल शॉप में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान की दीवार को काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे मोबाइल फोन, ऐक्सेसरीज और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना नगर के सबसे व्यस्त रहने वाले किला रोड में स्थित मोबाइल शॉप में हुई। चोरों ने रात के समय इस वारदात को अंजाम दिया जब दुकान बंद थी। कैमरे में कैद होने के बावजूद चोर आसानी से दीवार में एक छेद करके दुकान के अंदर घुस गए और वहां से लाखों रुपये का सामान ले उड़े। जब सुबह लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दुकान के मालिक प्रीतम अग्रहरी को दी। उन्हें जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत रामनगर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रामनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है, और व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही है। रामनगर थानाध्यक्ष का कहना है, कि बहुत जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा, और उन्होंने रात्रि मे पुलिस गश्त को और तेज करने के लिए भी कहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं और प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए। रामनगर प्रशासन ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि घटना के संबंध में कोई जानकारी रखता हो, तो वह तुरंत स्थानीय थाने से संपर्क करें।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 12 Jan 2025 01:53 PM (IST)

Tags: varanasi news in hindi वाराणसी समाचार हिंदी

Category: varanasi uttar pradesh breaking news

LATEST NEWS