वाराणसी: भाजपा कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए हैं। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई तकनीकी या अन्य समस्या आ रही है, उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया
रामापुरा निवासी मुन्ना यादव ने देवकीनंदन हवेली के पास क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की समस्या रखी। इस पर विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को तत्काल मरम्मत कराने के आदेश दिए। अस्सी क्षेत्र की चंचला चौबे ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने अधीक्षण अभियंता को तुरंत त्रुटि ठीक करने का निर्देश दिया।
लल्लापुरा निवासी अनूप कुमार ने नया राशन कार्ड न बनने की समस्या बताई। इस पर विधायक ने खाद्य एवं रसद अधिकारी को आवेदन की जांच कर नया राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। वहीं, लक्ष्मीकुंड निवासी मदन मोहन शुक्ला ने कई महीनों से वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की। विधायक ने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए।
Category: varanasi uttar pradesh breaking news
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में जनसंपर्क कर नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 09:12 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके पुनर्गठन पर बल दिया, ताकि पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए इसे और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:50 PM
रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें नवदीप कुमार की जगह केके गुप्ता को नया एसडीओ बनाया गया है, वहीं नवदीप कुमार को सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:22 PM
वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में फर्जी प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है, जिसके चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आठ नियुक्तियों को रद्द कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:07 PM
वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए, साथ ही विकास कार्यों की जानकारी दी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Apr 2025, 10:08 PM
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने रामनगर में पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के घर जाकर उनकी अस्वस्थ माता का हालचाल जाना और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की, जो मानवीय रिश्तों की मिसाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Apr 2025, 09:46 PM
कानपुर के बिठूर में जीटी रोड पर तेज़ रफ्तार कार और बस की टक्कर में दो शिक्षिकाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Apr 2025, 04:18 PM