UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: मिर्जामुराद में ड्राइवरों की हड़ताल, सात रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन ठप, यात्री परेशान

वाराणसी: मिर्जामुराद में ड्राइवरों की हड़ताल, सात रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन ठप, यात्री परेशान

वाराणसी के मिर्जामुराद इलेक्ट्रिक बस स्टेशन पर ड्राइवरों ने दोहरी ड्यूटी और मोबाइल उपयोग की अनुमति जैसी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी, जिससे सात रूटों पर बसों का संचालन बाधित हुआ और यात्रियों को परेशानी हुई।

वाराणसी: मिर्जामुराद इलेक्ट्रिक बस स्टेशन पर शनिवार को ड्राइवरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी, जिससे शहर के सात प्रमुख रूटों पर बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया। होली के अगले दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हड़ताल कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि उनसे लगातार डबल ड्यूटी कराई जा रही है, लेकिन सैलरी केवल एक ड्यूटी की दी जा रही है। इसके अलावा, वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति भी चाहते हैं ताकि परिवार से संपर्क बनाए रख सकें।

इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर अभिलाष जायसवाल ने कहा, "हम अलग-अलग रूट पर बसें चलाते हैं, लेकिन हमारी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। हमें कई बार घर से कोई जरूरी सूचना नहीं मिल पाती, जिससे परेशानी होती है। इसके अलावा, हमसे डबल ड्यूटी ली जा रही है, जो अन्यायपूर्ण है।

ड्राइवर राकेश ठाकुर ने बताया कि बसों की स्पीड काफी कम रखी गई है, जिससे उनका कार्यभार और बढ़ जाता है। उन्होंने मांग की कि हाईवे पर स्पीड लिमिट को 50 किमी प्रति घंटा किया जाए। इसके अलावा, हर साल 12% वेतन वृद्धि, नई यूनिफॉर्म और जूते दिए जाने की मांग भी रखी गई है।

ड्राइवरों ने कहा, हमने अपनी 14 मांगों की सूची अधिकारियों को सौंप दी है। जब तक हमें लिखित रूप में आश्वासन नहीं मिलेगा, हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

इन रूटों पर प्रभावित रहा बस संचालन
मिर्जामुराद इलेक्ट्रिक बसें शहर के सात प्रमुख रूटों पर चलती हैं, जिनमें शामिल हैं:
1. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – बाबतपुर
2. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – लंका
3. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – मुगलसराय जंक्शन
4. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – मार्कण्डेय महादेव मंदिर
5. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – राजातालाब
6. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – शिवपुर
7. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – भेलूपुर

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ड्राइवरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। हालांकि, ड्राइवर अपने लिखित आश्वासन पर अड़े हुए हैं, जिससे बस सेवा प्रभावित बनी हुई है।

यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकलता, तो यात्रियों को आने वाले दिनों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 15 Mar 2025 02:51 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news electric bus strike driver protest

Category: breaking news uttar pradesh news

LATEST NEWS