वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में आनंदमयी हॉस्पिटल के सामने एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। समोसा फ्री में न देने पर एक व्यक्ति ने समोसे बेचने वाले दुकानदार पर ब्लेड से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवाला क्षेत्र का रहने वाला मनोज साहनी आनंदमयी हॉस्पिटल के पास ठेले पर समोसा बेचता है, तभी शिवाला का ही रहने वाला सत्यनारायण साहनी उसके ठेले पर पहुंचा और मनोज साहनी से समोसा फ्री में देने की मांग करने लगा। जब उसने उसकी मांग को ठुकराया, तो वो गाली गलौज करने लगा, वहां उपस्थित ग्राहकों और राहगीरों के समझाने पर आरोपी गुस्से में वापस चला गया। थोड़ी देर बाद लौट कर वापस आया और जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने अपनी जेब से ब्लेड निकाली और मनोज साहनी पर हमला कर दिया।
हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। दुकान पर मौजूद ग्राहक सहम गए और अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे। दुकानदार के गले पर चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों का पहले से ही आपसी विवाद चल रहा है। इसीलिए इस तरह की घटना घटित हुई हैं। पुलिस ने 109(1),352 की धारा लगाई हैं।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा,यह घटना दिखाती है कि किस तरह कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर हिंसक हो जाते हैं। यह हमारे समाज के लिए चिंताजनक है।
Category: crime local news