UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: महिला उत्थान और परिवार कल्याण योजना पर मां आशा तारा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक

वाराणसी: महिला उत्थान और परिवार कल्याण योजना पर मां आशा तारा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक

वाराणसी में मां आशा तारा फाउंडेशन ने महिला उत्थान और परिवार कल्याण योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बैठक की।

वाराणसी: मां आशा तारा फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा महिला उत्थान और परिवार कल्याण योजना के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना था। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला उत्थान, युवा रोजगार, कृषि और किसान कल्याण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में संस्था के 50 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संस्थापक डी.के. ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो और समाज में अपना योगदान दे सके। सहसंस्थापक रेखा जी ने महिलाओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।

सचिव कहकशां जी ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है। संगठन प्रभारी माया सिंह और सहसंगठन प्रभारी नम्रता सिंह ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने और कृषि क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

महिला प्रमुख नीतू खरवार ने महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों पर चर्चा की और कहा कि महिलाएं अपने कौशल को निखारकर आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती हैं। इसके अलावा, माला जी, राकेश कुमार, श्वेता मिश्रा, अरुण मिश्रा, आशीष राय, सुमित्रा विश्वकर्मा, सुमित्रा पांडेय (महिला प्रमुख सलाहकार), धनंजय उपाध्याय, सतीश श्रीवास्तव, शिवम राय और सत्यम पांडेय सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार साझा किए।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उन्हें विभिन्न कौशल सिखाए जाएंगे। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

मां आशा तारा फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है और इससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलने की उम्मीद है। संस्था के प्रयासों से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, बल्कि समाज में अपनी भूमिका को और मजबूती से निभा सकेंगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 23 Feb 2025 06:53 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: mahila kalyan yojana varanasi news ngo meeting

Category: social issues uttar pradesh

LATEST NEWS