UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: नन्हीं परी सान्वी का अन्नप्राशन संस्कार, परिवार और मित्रों ने दिया आशीर्वाद, खूब बंटा मिष्ठान

वाराणसी: नन्हीं परी सान्वी का अन्नप्राशन संस्कार, परिवार और मित्रों ने दिया आशीर्वाद, खूब बंटा मिष्ठान

वाराणसी में नन्हीं परी सान्वी का अन्नप्राशन संस्कार धूमधाम से मनाया गया, जिसमें परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों ने मिलकर उसे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया, साथ ही पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया।

वाराणसी: नन्हीं परी सान्वी के जीवन का एक महत्वपूर्ण संस्कार, अन्नप्राशन समारोह, सोमवार को हर्षोल्लास के साथ अमन निवास, हनुमान फाटक, आदमपुर में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों ने मिलकर सान्वी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया।

भारतीय परंपराओं के अनुसार, जब शिशु छह माह का हो जाता है, तो पहली बार उसे अन्न ग्रहण कराया जाता है। इस शुभ मौके पर बिटिया सान्वी को परिवार के सभी बड़े-बुजुर्गों और स्नेहीजनों ने मीठा और पानी पिलाकर संस्कार की रस्म पूरी की।

इस रस्म की शुरुआत सान्वी के मामा अनमोल और शरद ने बिटिया का मुंह मीठा कराकर की। इसके बाद नाना महंत नारायण, नानी कुसुम, नाना शिव और नानी रूपा ने सान्वी को आशीर्वाद देते हुए उसे प्रेम-पूर्वक मीठा खिलाया और तिलक लगाया।

बिटिया की बुआ और फूफा ने भी सान्वी को गोद में लेकर मीठा खिलाया और कार्यक्रम में आए अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। वहीं, सान्वी की नानी कंचन, मौसी पूजा और मौसा संदीप श्रीवास्तव ने केक काटने की रस्म पूरी की और ढेरों उपहारों और शुभकामनाओं से बिटिया को नवाजा।

बिटिया सान्वी के माता-पिता अमन और सोना ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस पावन संस्कार को संपन्न कराया। उन्होंने मेहमानों का पूरे सम्मान और प्रेम के साथ स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया।

इस शुभ अवसर पर सान्वी के दादा कैलाश और दादी सुशीला भी पूरी खुशी के साथ समारोह की तैयारियों में लगे रहे। उनकी उपस्थिति और स्नेह से पूरा माहौल आनंदमय हो गया।

अन्नप्राशन समारोह के दौरान घर-परिवार के सभी सदस्यों और मित्रों ने सान्वी को भरपूर आशीर्वाद दिया। सभी ने मिलकर इस विशेष क्षण को संजोया और एक-दूसरे के साथ खुशियों को साझा किया।

इस पावन अवसर पर परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार और मित्रों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी भव्य एवं यादगार बना दिया।

बिटिया सान्वी के इस अनमोल सफर की शुरुआत के साथ, परिवार ने उसके सुखद, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 11 Mar 2025 12:11 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news annaprashan ceremony indian tradition

Category: lifestyle culture

LATEST NEWS