UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 25 लाख रुपये की शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी: अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 25 लाख रुपये की शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

लंका पुलिस ने नेत्रोदय अस्पताल के पास हाइवे पर 25 लाख रुपये की अवैध शराब और बीयर की खेप बरामद की, डीसीएम ट्रक चालक गिरफ्तार, शराब पंजाब से बिहार जा रही थी।

वाराणसी: लंका पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी अवैध शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया। इस दौरान एक डीसीएम ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसके वाहन में 25 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब और बीयर की खेप मिली। यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने दी।

28 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को लंका पुलिस टीम ने नेत्रोदय अस्पताल के पास नेशनल हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिहार की ओर जा रहे डीसीएम ट्रक चालक ने पुलिस को रोकने के बजाय भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी में 320 पेटियों में 2,949 लीटर अवैध शराब और बीयर बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है।

गिरफ्तार चालक आलोक (36 वर्ष) मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के सूरजपुर गाँव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह वाहन मालिक के साथ मिलकर पिछले तीन साल से अवैध शराब और बीयर की तस्करी कर रहा था। पंजाब से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। पंजाब में 250 से 400 रुपये में खरीदी गई शराब को बिहार में 1,000 से 1,400 रुपये में बेचा जाता था। बिहार में शराबबंदी के कारण यह काले धंधे में मुनाफा कमाया जा रहा था।

पुलिस ने डीसीएम ट्रक (नंबर UP16GT5012) से 320 पेटियां जब्त कीं, जिनमें 286 पेटियां मेक डावल्स नंबर 1 अंग्रेजी शराब और 34 पेटियां प्रोस्ट सुप्रीम बीयर थीं। शराब की पेटियों में 128 पेटियां 750 एमएल, 69 पेटियां 375 एमएल और 89 पेटियां 180 एमएल की थीं। बीयर की पेटियां 500 एमएल की थीं। कुल मिलाकर 2,949 लीटर शराब और बीयर बरामद हुई।

इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, रमना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज राय, कांस्टेबल राजेश कुमार, दीपक मौर्या, रोशन कुमार, हरिनिवास, आशीष तिवारी और कमल सिंह यादव शामिल थे। पुलिस उपायुक्त, काशी जोन ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।

गिरफ्तार आलोक के खिलाफ थाना लंका में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 और 72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और वाहन मालिक सहित अन्य संलग्न लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय, वाराणसी ने एक प्रेस नोट जारी कर इस घटना की जानकारी दी और बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशों के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।

यह घटना एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के बढ़ते काले कारोबार को उजागर करती है। पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई ने इस तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 28 Feb 2025 09:55 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi police illegal liquor liquor smuggling

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS