UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: अवैध खनन के खिलाफ लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना दस्तावेज मिट्टी ले जा रहे पांच ट्रैक्टर जब्त

वाराणसी: अवैध खनन के खिलाफ लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना दस्तावेज मिट्टी ले जा रहे पांच ट्रैक्टर जब्त

वाराणसी में लंका थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना वैध दस्तावेजों के मिट्टी ले जा रहे पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया, खनन विभाग ने ट्रैक्टरों को सीज किया।

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लंका थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया। ये ट्रैक्टर बिना वैध दस्तावेजों के मिट्टी लादकर ले जाए जा रहे थे। मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने सभी ट्रैक्टरों को सीज कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसीपी काशी जोन के निर्देशन एवं एडीसीपी तथा एसीपी भेलूपुर के मार्गदर्शन में लंका थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में पुलिस को लंका क्षेत्र में पांच ट्रैक्टर मिट्टी से लदे हुए दिखाई दिए। जब पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चालकों से खनन और परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो वे कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके।

सूचना पाकर खनन विभाग के निरीक्षक दिनेश मोदी मौके पर पहुंचे और जब्त ट्रैक्टरों की जांच की। जांच के दौरान ट्रैक्टरों में निर्धारित मात्रा से अधिक मिट्टी भरी पाई गई, जो अवैध खनन की ओर स्पष्ट इशारा कर रही थी। इसके बाद खनन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी ट्रैक्टरों को सीज कर लंका क्षेत्र स्थित चौकी रमना में खड़ा करा दिया।

अवैध खनन पर प्रशासन सख्त
पुलिस और खनन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। डीसीपी काशी जोन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में गैर-कानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ खनन माफिया चोरी-छिपे इस गैरकानूनी कार्य को अंजाम दे रहे थे। लेकिन अब पुलिस और खनन विभाग की सख्ती के बाद ऐसे माफियाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जनता से सहयोग की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध खनन जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या खनन विभाग को दें, ताकि इस पर सख्ती से रोक लगाई जा सके। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अवैध खनन को बढ़ावा देता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 25 Mar 2025 01:20 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news illegal mining police action

Category: crime news uttar pradesh

LATEST NEWS