UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: लंका पुलिस और ANTF की संयुक्त कार्रवाई, 7.5 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी: लंका पुलिस और ANTF की संयुक्त कार्रवाई, 7.5 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी कमिश्नरेट की लंका थाना पुलिस और ANTF गाजीपुर की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 1.534 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की, जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपये है, आरोपी नेपाल से चरस लाकर बेचता था।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस के मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी कमिश्नरेट की लंका थाना पुलिस व ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से 1.534 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति रामजानकी मंदिर, अस्सी नाला, सियाराम डेरी के पीछे अवैध मादक पदार्थ के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर लंका थाना पुलिस और ANTF गाजीपुर की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन चेकिंग शुरू की। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति पीठ पर बैग लेकर खड़ा मिला, जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि बैग में चरस मौजूद है। जब बैग की तलाशी ली गई तो 1.534 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आलोक राज चौबे (20 वर्ष), पुत्र सुनील कुमार चौबे, निवासी ग्राम बरूना, वार्ड नंबर-01, बरूण बरूआर एस बक्सर, थाना औद्योगिक बक्सर, जिला बक्सर, बिहार के रूप में हुई है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से चरस लाकर वाराणसी और अन्य इलाकों में बेचता था। उसने बताया, मैं इस मादक पदार्थ को अपने साथी को बेच देता था, जो इसे अन्य लोगों तक पहुंचाता था। इससे अच्छी कमाई होती थी, लेकिन आज मैं पकड़ा गया। साहब, मुझे माफ कर दीजिए।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 0081/2025, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभियुक्त के अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी हासिल करने के लिए गहन जांच में जुटी हुई है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में लंका थाना पुलिस व ANTF गाजीपुर की संयुक्त टीम शामिल थी, जिसमें निम्नलिखित अधिकारी एवं जवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:-

1. श्री राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, ANTF ऑपरेशनल यूनिट, वाराणसी जोन।
2. श्री शिवाकांत मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. श्री सुरेंद्र नाथ सिंह, निरीक्षक, थाना ANTF गाजीपुर।
4. श्री शिवाकर मिश्र, उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका।
5. श्री समी अशरफ शेख, उपनिरीक्षक, थाना ANTF गाजीपुर।
6. श्री स्वप्निल सिंह, उपनिरीक्षक, थाना लंका।
7. हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, थाना लंका।
8. कांस्टेबल मुकेश, थाना लंका।
9. कांस्टेबल जयंती सिंह, थाना ANTF गाजीपुर।
10. कांस्टेबल देवानंद, थाना ANTF गाजीपुर।
11. कांस्टेबल शिवांश राय, थाना ANTF गाजीपुर।
12. कांस्टेबल अमित चौरसिया, थाना ANTF गाजीपुर।

वाराणसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अवैध धंधे में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 12 Mar 2025 01:48 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi police charas seized drug trafficker arrested

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS