UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में काशीयात्रा का भव्य आगाज, फैशन शो में दिखा छात्राओं का जलवा

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में काशीयात्रा का भव्य आगाज, फैशन शो में दिखा छात्राओं का जलवा

आईआईटी बीएचयू में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें फैशन शो में 30 छात्राओं ने रैंप वॉक कर अपने स्टाइल का प्रदर्शन किया।

वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'काशीयात्रा' का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन के पहले दिन स्वतंत्रता भवन में आयोजित फैशन शो में 30 छात्राओं ने रैंप वॉक कर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल का अनूठा प्रदर्शन किया। वाराणसी, गोरखपुर और अन्य जिलों से आईं छात्राओं ने खुद से डिजाइन किए गए परिधान पहनकर अपनी रचनात्मकता और फैशन के प्रति समझ का प्रदर्शन किया।

इस फैशन शो में छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के परिधानों को धारण किया। मराठी स्टाइल की साड़ियों से लेकर बनारसी सिल्क के परिधानों तक, छात्राओं ने अपने खूबसूरत लुक, खुले विचार और बोल्ड अंदाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेस्टर्न ड्रेस के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की झलक भी इस शो में साफ देखी गई।

काशीयात्रा का यह आयोजन 7 से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें आईआईटी बीएचयू, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे सहित देश के विभिन्न आईआईटी और तकनीकी संस्थानों के 30 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। तीन दिनों में 60 से अधिक इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा, जिनमें कला, तकनीक, संगीत और अभिनय जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं नजर आएंगी।

काशीयात्रा के लिए आईआईटी बीएचयू के कैंपस में कई संस्थानों की टीमें पहुंच चुकी हैं। लिंबडी हॉस्टल से लेकर राजपुताना हॉस्टल तक कैंपस को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस सजावट में छात्रों की तकनीकी कुशलता भी झलक रही है। साथ ही, पूरे आयोजन की सीसी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है, ताकि सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

काशीयात्रा न केवल छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है, बल्कि यह संस्कृति और तकनीक का अनूठा संगम भी है। इस आयोजन के माध्यम से छात्र न केवल अपने हुनर को निखारते हैं, बल्कि देशभर के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ जुड़कर नए विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान भी करते हैं।

आने वाले दो दिनों में काशीयात्रा के और भी रोमांचक इवेंट्स देखने को मिलेंगे, जिनमें छात्रों की प्रतिभा और उनकी सृजनात्मकता का जलवा एक बार फिर सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 07 Mar 2025 08:01 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: kashiyatra iit bhu varanasi

Category: education festivals

LATEST NEWS