UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: ड्यूटी पर जा रहे हेड कांस्टेबल की कार्बाइन से अचानक चली गोली, दो घायल

वाराणसी: ड्यूटी पर जा रहे हेड कांस्टेबल की कार्बाइन से अचानक चली गोली, दो घायल

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल की कार्बाइन से अचानक गोली चलने से एक पनवाड़ी और हेड कांस्टेबल घायल हो गए, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाराणसी: आज शाम करीब 5:45 बजे दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के सोनार गली (गुड़ोलिया से मंदिर की तरफ़ 50 मीटर दूर) में एक चौंकाने वाली घटना घटी। 39 बटालियन मिर्जापुर के हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी ड्यूटी पर जाने से पहले केशव माधव पान भंडार पर खड़े थे। इसी दौरान उनके कंधे से स्लिंग खुलने के कारण कार्बाइन गिर गई और अनजाने में गोली चल गई। इस घटना में पनवाड़ी ज्वाला प्रसाद सरोज उर्फ मोनू की जांघ में गोली लगी, वहीं गोली हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी की दाहिनी आंख में जाकर धंस गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को मारवाड़ी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों घायल अभी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। गोली की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आए। लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अनजाने में हुई है और इसके पीछे किसी तरह की लापरवाही की जांच की जा रही है। हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि पनवाड़ी ज्वाला प्रसाद सरोज की हालत स्थिर है।

इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के बीच हथियारों के सही इस्तेमाल और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में गहन जांच का आश्वासन दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 05 Mar 2025 09:09 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news firing accident police investigation

Category: crime news uttar pradesh

LATEST NEWS