UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: कार से युवती और अधेड़ कूदे, बचाओ-बचाओ की लगाई गुहार, घरेलू हिंसा का आरोप

वाराणसी: कार से युवती और अधेड़ कूदे, बचाओ-बचाओ की लगाई गुहार, घरेलू हिंसा का आरोप

वाराणसी के कपसेठी में एक युवती और उसके पिता ने घरेलू हिंसा से बचने के लिए चलती कार से कूदकर जान बचाई, पुलिस में मामला दर्ज, जांच जारी है।

वाराणसी: बुधवार दोपहर कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिका धाम चौराहे पर एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बड़ागांव की ओर से आ रही एक कार से अचानक एक युवती और अधेड़ चीखते हुए बाहर कूद पड़े। दोनों "बचाओ-बचाओ" की गुहार लगा रहे थे, जिससे वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

चश्मदीदों के मुताबिक, कार सवार कुछ लोग जबरन युवती और अधेड़ को गाड़ी में खींचने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ को इकट्ठा होते देख आरोपी कार समेत फरार हो गए।

कैसे बची जान:

संयोग से, उस समय एक मकान में पेंटिंग का कार्य कर रहे जौनपुर निवासी सुरेंद्र कुमार मौके पर मौजूद थे। उन्होंने तुरंत स्थिति को भांपते हुए युवती और अधेड़ को सहारा दिया और तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कपसेठी थाने ले गई।

पीड़िता की दर्दभरी कहानी:

पुलिस पूछताछ में युवती ने खुद को श्रेया मिश्रा और अधेड़ को अपना पिता ऋग्वेद दुबे बताया। श्रेया के अनुसार, उसकी शादी अखिलेश मिश्रा (निवासी बूची मंगरी, थाना फूलपुर) से हुई थी और उनका नौ माह का बच्चा भी है।

लेकिन, शादीशुदा जिंदगी में उसे लगातार घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। जब उसने अपने पिता को अपनी आपबीती सुनाई, तो वे उसे ससुराल से ले जाने आए। काफी जद्दोजहद के बाद विदाई तो मिली, लेकिन कार में बैठते ही हालात बदल गए।

हत्या की थी साजिश:

श्रेया का आरोप है कि कार में मौजूद लोग उसे और उसके पिता को सुनसान जगह ले जाकर मारने की योजना बना रहे थे। कार में लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही थीं। जब गाड़ी कालिका धाम चौराहे पर ब्रेकर पर धीमी हुई, तो दोनों ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी और मदद की गुहार लगाई।

पुलिस की कार्रवाई और इलाके में हड़कंप:

कपसेठी थाने के कार्यवाहक प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पीड़िता और उसके पिता ने मामले को लेकर चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

प्रशासन के लिए बड़ा सवाल:

दिनदहाड़े हुए इस कथित अपहरण और हत्या की साजिश ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिरकार, किसी को भी ऐसे कार में जबरन बैठाकर ले जाने की कोशिश कैसे की जा सकती है।

क्या पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पाएगी। क्या श्रेया और उसके पिता को न्याय मिलेगा।इस घटना से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहें यूपी खबर के साथ।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 26 Mar 2025 11:03 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi crime domestic violence police investigation

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS