UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी गैंगरेप कांड की विस्तृत रिपोर्ट : पीड़िता हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव, पीएम मोदी की सख़्ती के बाद प्रशासन एक्टिव

वाराणसी गैंगरेप कांड की विस्तृत रिपोर्ट : पीड़िता हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव, पीएम मोदी की सख़्ती के बाद प्रशासन एक्टिव

वाराणसी गैंगरेप केस: अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार, पीएम मोदी ने दिखाई सख़्ती और मांगी रिपोर्ट, 15 अप्रैल को अगली सुनवाई, पीड़िता हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव, जानें पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट

वाराणसी : यह पूरा मामला 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच का है। छात्रा जब घर लौट रही थी, तभी उसका जानकार राज विश्वकर्मा उसे घुमाने के बहाने एक होटल ले गया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। अगले दिन, राज के परिचित समीर, आयुष सिंह और अन्य युवक होटल पहुंचे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को वहीं रोक लिया। सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद, आरोपियों ने अपने अन्य साथियों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को बुलाया। उन्होंने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और फिर कार में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए, जहां उसके साथ फिर से दुष्कर्म हुआ। 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को एक अन्य कार में बैठा दिया, जिसमें पहले से 5-6 युवक मौजूद थे। चलती कार में भी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया और पीड़िता को सड़क पर फेंककर सभी फरार हो गए। पुलिस को छात्रा नशे की हालत में मिली।

प्राथमिक बयान और जांच के आधार पर अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 11 अन्य की पहचान की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस अगले कुछ दिनों के भीतर चार्जशीट फाइल करने की तैयारी में है। केस में तहरीर, FIR, पीड़िता और गवाहों के बयान, घटनास्थलों का नक्शा, वीडियो-फोटो जैसे साक्ष्य चार्जशीट में जोड़े जाएंगे। वरुणा जोन की पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की है और जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस थाने से 14(1) के तहत आरोपियों की संपत्ति कुर्क या सीज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

वहीं यह गैंगरेप प्रकरण अब मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी है। बीते शुक्रवार, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ कोई नरमी न बरती जाए और हर स्तर पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

प्रधानमंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों ने कार्रवाई तेज़ कर दी है। शुक्रवार को ही पीड़िता को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय के महिला विंग में लाया गया, जहां मेडिकल टीम ने उसका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. ज्योति ठाकुर के नेतृत्व में की गई जांच में यह सामने आया कि छात्रा हेपेटाइटिस-बी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है, और संक्रमण अब एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है, डॉक्टरों के अनुसार लगातार लंबे समय से नशे के चलते उसको जॉन्डिस यानी पीलिया हुआ है। रिपोर्ट में छात्रा के ब्लड काउंट भी कम आए हैं। चिकित्सकों का मानना है कि ऐसी अवस्था में न केवल पीड़िता की सेहत को खतरा है, बल्कि यह संक्रमण दूसरों तक भी फैल सकता है, खासकर उनके लिए जो उसके सीधे संपर्क में आए हैं। इस स्थिति को देखते हुए 12 अप्रैल को छात्रा को तत्काल महिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उसकी हालत की निगरानी की जा रही है और सोमवार को उसे बेहतर इलाज के लिए किसी उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान में स्थानांतरित किए जाने की योजना है।

मामले की जांच को मजबूत करने के लिए अब छात्रा की दूसरी सैंपलिंग में डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। यह डीएनए प्रोफाइल आरोपियों के डीएनए से मिलान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की भूमिका स्पष्ट की जा सके। इसके अलावा, छात्रा के कपड़ों से जुटाए गए नमूनों की भी फॉरेंसिक लैब में गहन जांच होगी। साथ ही, आरोपियों के सीमेन सैंपल और उनके बालों की भी लैब में बारीकी से जांच की जाएगी, ताकि किसी तरह की शंका न रह जाए और कोर्ट में ठोस सबूतों के साथ चार्जशीट पेश की जा सके।

वारदात के बाद से छात्रा गहरे मानसिक आघात में है और अब तक उसकी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है, छात्रा को रोज़ाना सुबह - शाम नशा कराया जा रहा था जिससे उसकी मानसिक स्थिति अब भी लगातार बिगड़ती जा रही है। वह कभी अचानक रोने लगती है तो कभी बिल्कुल शांत और चुप हो जाती है, जैसे सब कुछ भीतर ही दबा रही हो। वह परिवार के किसी भी सदस्य से खुलकर बात नहीं कर पा रही है। जांच के बाद डॉक्टर ने उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए कुछ दवाएं प्रिस्क्राइब की हैं। फिलहाल, छात्रा पूरी तरह से चिकित्सकीय देखरेख में है और उसकी मानसिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं गैंगरेप केस में गिरफ्तार अन्य आरोपी, अनमोल गुप्ता को पूरी घटना का मुख्य जिम्मेदार मान रहे हैं। अब इस मामले में गिरफ्तार युवकों के परिजन मंगलवार को कोर्ट में उनके लिए जमानत की अर्जी दाखिल करने जा रहे हैं। वहीं, अनमोल गुप्ता की जमानत याचिका पर अदालत में 15 अप्रैल को सुनवाई तय की गई है, जिस पर पुलिस और अभियोजन पक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

Published By : AAKASH TIWARI Updated : Sun, 13 Apr 2025 04:39 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi rape case varanasi news varanasi rape case full report gang rape case

Category: breaking news crime uttar pradesh varanasi full report

LATEST NEWS