UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: किसान प्रकाश सिंह रघुवंशी को गुजरात के उद्योग मंत्री ने किया सम्मानित

वाराणसी: किसान प्रकाश सिंह रघुवंशी को गुजरात के उद्योग मंत्री ने किया सम्मानित

वाराणसी के टडिया जख्खिनी निवासी किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी को गुजरात के उद्योग मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कृषि में उत्कृष्ट योगदान और स्वदेशी बीजों के विकास के लिए सम्मानित किया।

वाराणसी: आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टडिया जख्खिनी निवासी प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी को गुजरात के उद्योग मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन, गांधीनगर के 25वें वर्षगांठ समारोह में सम्मानित किया। यह सम्मान कृषि क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और स्वदेशी बीजों के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया।

श्री रघुवंशी ने गेहूं की उन्नत किस्म कुदरत नाइन और अरहर की कुदरत तीन किस्म विकसित की है, जो किसानों की आय बढ़ाने और देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। गुजरात के उद्योग मंत्री ने इन बीजों की गुणवत्ता और इनके प्रभाव की सराहना करते हुए श्री रघुवंशी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने कहा, मेरा उद्देश्य हमेशा से किसानों को जैविक खेती और स्वदेशी बीजों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना रहा है। मैं इस सम्मान को क्षेत्र के सभी किसानों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक मानता हूं।

श्री रघुवंशी को इससे पहले भी पीपीवीएफआरए (प्लांट वैरायटीज एंड फार्मर्स राइट्स प्रोटेक्शन अथॉरिटी), नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनकी नवाचारी किस्में न केवल उत्पादन बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं।

इस सम्मान के बाद क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसानों का कहना है कि श्री रघुवंशी का यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और यह अन्य किसानों को भी नई तकनीक और नवाचारी खेती के लिए प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर गुजरात के उद्योग मंत्री ने कहा, श्री रघुवंशी जैसे किसान देश की कृषि को नई दिशा दे रहे हैं। उनके प्रयासों से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा भी मजबूत होगी।

श्री रघुवंशी के इस सम्मान ने वाराणसी जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 02 Mar 2025 10:37 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news kisan samman krishi vikas

Category: agriculture uttar pradesh

LATEST NEWS