UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: डीएवी इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा लेने पहुंचे फर्जी पर्यवेक्षक

वाराणसी: डीएवी इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा लेने पहुंचे फर्जी पर्यवेक्षक

वाराणसी के डीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की सतर्कता से बलिया और गाजीपुर से आए फर्जी पर्यवेक्षक पकड़े गए, जो असली पर्यवेक्षक राजीव शर्मा की जगह परीक्षा लेने पहुंचे थे।

वाराणसी: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान फर्जी पर्यवेक्षक पकड़े गए। मामला तब सामने आया जब स्कूल प्रशासन को तीन व्यक्तियों की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जो बलिया और गाजीपुर से आए थे। शक होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़कर कोतवाली थाने ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को डी एवी इंटर कॉलेज मे बच्चो का प्रैक्टिकल लेने बलिया व गाजीपुर से तीन व्यक्ति पहुचे थे जिनमे अमरेंद्र तिवारी व ध्रुपयादव अजित यादव स्कूल पहुचे शक होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली इस्पेक्टर दयाशंकर सिंह वहां पंहुच कर उनको पकड़ कर थाने लाये गया पूछताछ कें दौरान जानकारी मिली की वह बलिया मे एक प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाते है और वह वहां आने वाले पर्यवेक्षक राजीव शर्मा की जगह प्रैक्टिकल परीक्षा लेने पहुंचे थे

इस घटना से न केवल स्कूल प्रशासन बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर कैसे एक स्कूल में बिना वैध प्रमाणपत्र के बाहरी लोग परीक्षा आयोजित करने पहुंचे? इस लापरवाही से परीक्षा की शुचिता पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस तरह की घटनाएं और अन्य स्कूलों में भी तो नहीं हो रही हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना शिक्षा क्षेत्र में सतर्कता और कड़े निगरानी तंत्र की आवश्यकता को दर्शाती है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 07 Feb 2025 07:30 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news fake examiners dav inter college

Category: crime education

LATEST NEWS