UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: हरहुआ से सारनाथ की ओर जा रही डंपर ने मचाई तबाही, एक युवक की मौत, कई घायल

वाराणसी: हरहुआ से सारनाथ की ओर जा रही डंपर ने मचाई तबाही, एक युवक की मौत, कई घायल

वाराणसी के हरहुआ में आज एक डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी: हरहुआ से सारनाथ की ओर जा रही एक डंपर ने आज एक भीषण सड़क हादसा मचाया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना चांदमारी रिंग रोड के समीप घटी, जहां डंपर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर रेलिंग पार करके दूसरी तरफ आकर एक अन्य ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए दीनदयाल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा। अस्पताल में उपचार के दौरान एक 27 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त का प्रयास जारी है। अन्य घायलों में रमेश ठाकुर (26) निवासी कोनिया, उमेश यादव निवासी गौरा सादात (गाजीपुर), विशाल निवासी कोनिया और डंपर चालक रामदुलार (40) निवासी लोहता शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि विशाल और रमेश ठाकुर पंचकोशी यात्रा के लिए ऑटो से सलारपुर जा रहे थे। इस बीच, डंपर ने डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ आकर ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। डंपर के नंबर की मदद से उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

फिलहाल, मृतक युवक के शव को दीनदयाल अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 26 Feb 2025 08:12 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi accident road accident police investigation

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS