UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी भारी भीड़, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

वाराणसी: महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी भारी भीड़, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

वाराणसी जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें गेट नंबर-4 बंद रखने और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अन्य शिव मंदिरों में दर्शन करने का अनुरोध किया गया है।

वाराणसी: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे दूर-दराज के क्षेत्रों से आने के बजाय अन्य शिव मंदिरों में दर्शन करें या घर पर रहकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्शन करें।

महाशिवरात्रि पर्व 25 से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा, और इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किसी भी प्रकार की विशेष दर्शन व्यवस्था उपलब्ध नहीं होगी। जिला प्रशासन ने बताया कि गेट नंबर-4 (गोदौलिया द्वार) से सामान्य जन का प्रवेश बाधित रहेगा, और दर्शनार्थियों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

महाकुंभ-2025 के कारण वाराणसी में पहले से ही देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं की भारी संख्या है। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को विभिन्न आखाड़ों के साधु-संत और नागा साधु शोभायात्रा निकालकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके चलते प्रातः 6 बजे से दोपहर बाद तक गेट नंबर-4 से सामान्य जन का प्रवेश संभव नहीं होगा।

अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थियों की भीड़ के कारण दर्शन में अधिक समय लग सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे खाली पेट दर्शन के लिए न लगें, क्योंकि लंबी प्रतीक्षा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके अलावा, मंदिर में मोबाइल लॉकर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच, चाबी, इयरफोन और धातु के सामान को घर या होटल में ही छोड़कर आएं।

मंदिर प्रशासन ने एकल दिशा मूवमेंट प्लान लागू किया है, जिसके कारण दुकानों में रखे सामान को लेने में अतिरिक्त असुविधा हो सकती है। समूह में आने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वापसी के स्थल को पहले से तय कर लें और कतार या मंदिर में अलग हो जाने पर एक-दूसरे की प्रतीक्षा में अनावश्यक न रुकें।

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे घर पर रहकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सोशल मीडिया हैंडल्स, यूट्यूब और टाटा स्काई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन दर्शन करें। इससे भीड़ को कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यह भी अनुरोध किया है कि वे किसी भी स्थिति में भागने या दौड़ने का प्रयास न करें और सामान्य प्रवाह के अनुसार ही आगे बढ़ें। कोई स्वास्थ्य समस्या होने पर निकटतम पुलिस कर्मी, मंदिर कार्मिक या स्वयंसेवी को तत्काल सूचित करें।

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग और सहनशीलता की अपेक्षा की है, ताकि यह पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 25 Feb 2025 09:31 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news mahashivratri kashi vishwanath temple

Category: uttar pradesh religious news

LATEST NEWS