UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी : व्यापारी के क्रेडिट कार्ड से 3.72 लाख की साइबर ठगी, बिना ओटीपी या डेबिट अलर्ट के उड़ाया पैसा

वाराणसी : व्यापारी के क्रेडिट कार्ड से 3.72 लाख की साइबर ठगी, बिना ओटीपी या डेबिट अलर्ट के उड़ाया पैसा

वाराणसी के कमच्छा क्षेत्र में निवासी वीरेंद्र कुमार मालू ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उनके HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड से मात्र 20 मिनट में ₹3,72,432 की राशि उड़ा ली गई।

वाराणसी, 11 अप्रैल - डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जीवन को सरल बनाया है, वहीं साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाएं आम लोगों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही हैं। ताजा मामला वाराणसी के कमच्छा क्षेत्र का है, जहां निवासी वीरेंद्र कुमार मालू एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गए। भेलूपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वीरेंद्र के HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड से महज 20 मिनट में कुल ₹3,72,432 की भारी-भरकम रकम उड़ा ली गई, और हैरानी की बात यह रही कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके मोबाइल नंबर पर न तो कोई ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आया और न ही किसी प्रकार का डेबिट मैसेज मिला।

यह घटना 26 फरवरी 2024 को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट से लेकर 1 बजकर 39 मिनट के बीच की है। वीरेंद्र मालू के अनुसार, इस साइबर ठगी से कुछ समय पहले उन्हें खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस का प्रतिनिधि बताने वाले एक शख्स की वीडियो कॉल आई थी। कॉल के दौरान उस व्यक्ति ने उन्हें एजेंट बनने का प्रस्ताव दिया। हालांकि वीरेंद्र ने इस कॉल को जल्दी ही काट दिया, लेकिन जैसे ही कॉल समाप्त हुई, उसके कुछ ही मिनटों बाद उनके दोनों क्रेडिट कार्ड से अनधिकृत लेन-देन शुरू हो गए। पहला अलर्ट उन्हें दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर मिला, जिसमें ट्रांजैक्शन का विवरण “AMAZON PAY BALANCE LOA MUMBAI” के रूप में आया। इस एक मैसेज ने उन्हें पूरी स्थिति की गंभीरता का एहसास कराया।

ठगी का पता चलते ही वीरेंद्र ने तत्काल संबंधित बैंकों से संपर्क कर सहायता प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। बैंक अधिकारियों द्वारा उन्हें केवल आश्वासन दिया गया, लेकिन वास्तविक सहायता के अभाव में अंततः उन्हें पुलिस की शरण लेनी पड़ी।

वीरेंद्र की शिकायत पर भेलूपुर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा ने पुष्टि की है कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और बैंक से क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांजैक्शन डिटेल्स मंगाई जा रही हैं। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि किस माध्यम से यह धोखाधड़ी की गई और क्या किसी इंटरनेशनल सर्वर या थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का उपयोग इसमें हुआ।

फिलहाल भेलूपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यूपी खबर नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, विशेष रूप से बैंक डिटेल्स, कार्ड नंबर या ओटीपी साझा न करें और ऐसी किसी घटना की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

Published By : Dilip kumar Updated : Fri, 11 Apr 2025 12:21 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news latest news in hindi taza khabar cyber security

Category: crime cyber crime varanasi uttar pradesh

LATEST NEWS