UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

वाराणसी: शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

वाराणसी में कोर्ट के आदेश के बाद शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम और तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ, निवेशकों को सस्ते प्लॉट का झांसा देकर 6.20 लाख रुपये ठगे गए थे।

वाराणसी: कोर्ट के आदेश पर सोमवार को कैंट थाने में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बिहार के मुंगेर निवासी निवेशक मदन प्रसाद यादव की शिकायत पर की गई।

मदन प्रसाद यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी मुलाकात प्रयागराज के करेली निवासी राशिद नसीम और आसिफ नसीम से जेपी मेहता स्कूल के पास स्थित शाइन सिटी कंपनी के कार्यालय में हुई थी। इस दौरान लालगंज (आजमगढ़) निवासी रितेश कुमार सिंह, सासाराम (बिहार) निवासी सुधाकर सिंह और फतेहपुर (हरियाणा) निवासी दुष्यंत चौहान भी वहां मौजूद थे।

इन सभी ने मिलकर उन्हें सस्ते दर पर प्लॉट दिलाने का झांसा दिया और विश्वास में लेकर 8 अगस्त 2018 को बैंक के माध्यम से 6.20 लाख रुपये का भुगतान करवाया। रकम लेने के बाद कंपनी के अधिकारी लगातार एक साल तक उन्हें टालते रहे और प्लॉट की कोई जानकारी नहीं दी। जब मदन प्रसाद ने मौके पर जाकर जांच की, तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है और प्लॉट देने का कोई इरादा नहीं था।

मदन प्रसाद यादव ने जब कंपनी से संपर्क कर जवाब मांगा, तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम समेत रितेश कुमार सिंह, सुधाकर सिंह और दुष्यंत चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि शाइन सिटी कंपनी पर पहले भी निवेशकों को ठगने के कई आरोप लग चुके हैं। देशभर में कई निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 04 Mar 2025 11:55 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: shine city varanasi news fraud case

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS