UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: चौबेपुर में होली पर मातम, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

वाराणसी: चौबेपुर में होली पर मातम, ट्रेन की चपेट में आने से युवक  की दर्दनाक मौत

वाराणसी के चौबेपुर में रविवार को एक दुखद घटना में, गाजीपुर के अरविंद निषाद की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वे होली मनाने घर आए थे और परिवार में मातम छा गया।

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवारी पुल के समीप रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने होली की खुशियों को मातम में बदल दिया। सिधौना बाजार, गाजीपुर निवासी 37 वर्षीय अरविन्द निषाद की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब अरविन्द निषाद करीब ढाई बजे रेलवे पटरी के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। वह वाराणसी से गाजीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने आ गए और ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह कट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अरविन्द निषाद मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते थे और होली त्योहार मनाने के लिए ही अपने परिवार के पास आए थे। रविवार सुबह उन्होंने घर पर भोजन किया और फिर आवश्यक कार्य के लिए सिधौना बाजार निकले थे। किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी।

मृतक अपने तीन भाइयों में बीच के थे और परिवार में दो छोटी बेटियों रिया निषाद (12 वर्ष) और प्रिया निषाद (8 वर्ष) के पिता थे। इसके अतिरिक्त उनकी दो बहनें भी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार अरविन्द पूरे परिवार के भरण-पोषण का मुख्य आधार थे।

घटना की सूचना पाकर चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा व कैथी चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अरविन्द निषाद की असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। आसपास के ग्रामीण और समाजसेवी परिवार के घर सांत्वना देने पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि मासूम बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

स्थानीय प्रधान व समाजसेवियों ने भी शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित मुआवजा देने की अपील की है। चौबेपुर पुलिस ने भी उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।

चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शासन की तरफ से जो भी सहायता संभव होगी, वह परिवार को दिलाई जाएगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 16 Mar 2025 10:29 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news train accident holi tragedy

Category: local news uttar pradesh

LATEST NEWS