UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह गौतम रहे उपस्थित

वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह गौतम रहे उपस्थित

वाराणसी में सेंट्रल बार एसोसिएशन, बनारस द्वारा कचहरी में रामाश्रय वाटिका में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

वाराणसी: कचहरी में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन, बनारस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह गौतम जी के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन रामाश्रय वाटिका, जे. पी. मेहता कॉलेज के पास बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में शहर के हजारों अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से सफल बनाया। रंग-बिरंगे गुलाल और पारंपरिक गीत-संगीत की धुनों पर अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में वाराणसी कचहरी के वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश सिंह गौतम जी ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। अधिवक्ता समुदाय हमेशा से समाज को न्याय और समानता की दिशा में मार्गदर्शन देता आया है, और ऐसे आयोजनों के माध्यम से आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना और प्रगाढ़ होती है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। रंगारंग नृत्य, संगीत और होली गीतों के साथ कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने जमकर आनंद लिया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सभी ने लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह गौतम के समर्थक अधिवक्ताओं और आयोजकों की अहम भूमिका रही। सभी ने एक स्वर में प्रेम, भाईचारे और अधिवक्ता समाज के हित में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 19 Mar 2025 10:34 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news holi celebration central bar association

Category: local news uttar pradesh

LATEST NEWS