UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस गड्ढे में गिरी, 40 यात्री घायल

वाराणसी: कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस गड्ढे में गिरी, 40 यात्री घायल

इलाहाबाद कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में गड्ढे में गिरने से 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

वाराणसी: कुंभ स्नान के पवित्र अवसर पर इलाहाबाद से काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों की बस रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुइचक उसरा स्थित राजभर बस्ती के पास एक गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार को हुआ। बस में इलाहाबाद कुंभ स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक ने एक वाहन को रास्ता देने के दौरान वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस सड़क के किनारे लगभग 8 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस दौरान बस में सवार सभी 40 यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक श्याम नारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में चौरल, इंदौर (मध्य प्रदेश) निवासी लक्ष्मी नारायण चौहान (40 वर्ष), लोकेश पवार (35 वर्ष), नेहा व्यास (32 वर्ष), और कोलकाता निवासी रणदीप ओझा (40 वर्ष) को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा, बंगाल निवासिनी पूजा चक्रवर्ती को आराजी लाइन सीएससी और बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्री अब स्थिर हैं और उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करके बड़े हादसे को टाल दिया।

घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। अधिकारियों ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और सड़कों की स्थिति सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 16 Feb 2025 09:51 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi accident road accident uttar pradesh news

Category: accident uttar pradesh

LATEST NEWS