UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: बीएचयू की स्टाफ नर्स ने किराए के मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच जारी

वाराणसी: बीएचयू की स्टाफ नर्स ने किराए के मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच जारी

वाराणसी में 30 वर्षीय स्टाफ नर्स आरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी तब हुई जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुँची, पुलिस जांच जारी।

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित नासीपुर इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के पेडियाट्रिक विभाग में कार्यरत 30 वर्षीय स्टाफ नर्स आरती ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरती बीते एक महीने से डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह के मकान में किराए पर रह रही थीं।

घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार सुबह आरती अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं। जब उनके सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद, उनके पति डॉक्टर मोहित, जो हरियाणा के पलवल में निजी चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं, ने भी कई बार कॉल किया, लेकिन आरती ने फोन नहीं उठाया। इस पर चिंतित मोहित ने मकान मालिक डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह को फोन कर आरती की स्थिति की जानकारी लेने को कहा।

जब मकान मालिक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आरती के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी मकान में आरती का भाई कशिश भी किराए पर रह रहा था, जो बीएचयू से एमडी की पढ़ाई कर रहा है। मकान मालिक ने कशिश को बुलाकर आवाज देने के लिए कहा, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर का दृश्य हृदयविदारक था। आरती का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और घटनास्थल की गहन जांच की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरती बीते कुछ दिनों से तनाव में थीं। 5 दिसंबर 2024 को उन्होंने बीएचयू में नर्स के पद पर जॉइन किया था। उनके पति मोहित कुछ समय पहले अपनी तीन वर्षीय बेटी को लेकर हरियाणा लौट गए थे। उनके सहकर्मियों का कहना है कि वह हाल के दिनों में काफी तनावग्रस्त दिखाई दे रही थीं। मंगलवार को भी वह अपनी ड्यूटी पर आई थीं, लेकिन दोपहर में घर लौटने के बाद उन्होंने किसी से संपर्क नहीं किया। परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। आरती के पति मोहित और उनके अन्य परिजन हरियाणा से वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को फिलहाल बीएचयू के मर्चरी में रखा गया है और परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बीएचयू अस्पताल में कार्यरत स्टाफ ने आरती की आत्महत्या पर गहरा दुख जताया है। उनके सहकर्मियों के अनुसार, वह बहुत ही मेहनती और सहयोगी स्वभाव की थीं। लेकिन हाल ही में वह काम और पारिवारिक जीवन को लेकर तनाव में थीं। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी हो सकता है। पुलिस मृतका के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 29 Jan 2025 06:34 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news staff nurse suicide bhu news

Category: crime uttar pradesh varanasi

LATEST NEWS