UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर में शोक संवेदना व्यक्त की

वाराणसी: असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर में शोक संवेदना व्यक्त की

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

वाराणसी: असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शुक्रवार को रामनगर पहुंचे। उन्होंने दुर्ग रोड स्थित मंशा देवी मंदिर में माथा टेककर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद राज्यपाल ने भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता के बटाऊबीर स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

डॉ. अनुपम गुप्ता की माता उर्मिला गुप्ता का 11 जनवरी को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इसके उपरांत राज्यपाल पूर्व सभासद दिलीप जायसवाल के मच्छरहट्टा स्थित आवास पर पहुंचे और शोक प्रकट किया। पूर्व सभासद दिलीप जायसवाल का 10 जनवरी को 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

राज्यपाल इसके बाद सपा के पूर्व सभासद संजय यादव के सीहाबीर स्थित आवास पर पहुंचे और उनके परिवार को सांत्वना दी। संजय यादव के छोटे बेटे दीपक यादव का 21 दिसंबर को एक दुर्घटना में निधन हो गया था। राज्यपाल ने इस घटना को हृदय विदारक बताया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

मंशा देवी मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
इससे पूर्व मंशा देवी मंदिर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल का भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आशा गुप्ता, शैलेन्द्र किशोर पांडेय मधुकर, मधुकर चित्रांश, अशोक जायसवाल, अजय प्रताप सिंह, प्रीति सिंह, डॉ. आरके सिंह, रितेश पाल गौतम, जितेंद्र पांडेय, मनोज यादव, राजकुमार सिंह, शिव कश्यप राही, रितेश राय, शुभम सिंह, मंजू देवी, सुनीता गुप्ता, दुर्गा साहनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर असम राजभवन के कमिश्नर मीनाक्षी सुंदरम भी राज्यपाल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने मंशा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और इसके बाद रामनगर दुर्ग के संग्रहालय का भी अवलोकन किया। मीनाक्षी सुंदरम असम के कई जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं और वर्तमान में राजभवन के कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 17 Jan 2025 10:37 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news assam governor shok samvedna ramnagar

Category: varanasi news assam governor ramnagar

LATEST NEWS