UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: सेना में भर्ती के नाम पर ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी: सेना में भर्ती के नाम पर ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी में एक ठग ने सेना का ब्रिगेडियर बताकर अग्निवीर योजना के तहत एक युवक से 2.91 लाख रुपये ठग लिए और उसे एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी: सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे एक अभ्यर्थी के साथ 2.91 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक ठग ने खुद को भारतीय सेना का ब्रिगेडियर बताते हुए युवक से संपर्क किया और अग्निवीर योजना के तहत उसे सेना में भर्ती कराने का झांसा दिया। आरोपी ने न सिर्फ उससे मोटी रकम ऐंठी, बल्कि उसे एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी सौंप दिया। जब अभ्यर्थी को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त (सीपी) ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के पियरी का रहने वाला आदित्य चौरसिया पुत्र मुन्ना लाल का सपना था कि वह भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे। वह लंबे समय से अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान, उसकी मुलाकात पुन्नू सिंह उर्फ साहब सिंह से हुई, उसने खुद को सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी (ब्रिगेडियर) बताया।

आरोपी ने अभ्यर्थी को भरोसे में लेने के लिए कई हथकंडे अपनाए। उसने दावा किया कि उसके सेना में उच्च पदस्थ अधिकारियों से संबंध हैं और वह बिना किसी परेशानी के उसे अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती करवा सकता है। झांसे में आए अभ्यर्थी ने उस पर विश्वास कर लिया।

आरोपी ने भर्ती प्रक्रिया का हवाला देते हुए अलग-अलग बहाने से कुल 2.91 लाख रुपये की मांग की। युवक ने धीरे-धीरे कर पूरी रकम उसे सौंप दी। इसके बाद ठग ने उसे एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सौंपा, जिसमें लिखा था कि उसकी नियुक्ति भारतीय सेना में हो गई है और जल्द ही उसे ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
अभ्यर्थी अपने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के साथ जब आगे की प्रक्रिया के लिए जानकारी लेने पहुंचा, तो अधिकारियों ने उसे बताया कि उसके नाम से कोई भी भर्ती नहीं हुई है और जो ज्वाइनिंग लेटर उसने दिखाया वह पूरी तरह से नकली है।
यह सुनते ही युवक के होश उड़ गए। उसे समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस अब आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए गहन जांच में जुट गई है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह कोई संगठित गिरोह है, जो सेना भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होती है और इसमें किसी भी व्यक्ति की सिफारिश या पैसों का लेन-देन नहीं होता। किसी भी अभ्यर्थी को अगर ऐसा कोई व्यक्ति गुमराह करने की कोशिश करे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस ने यह भी अपील की है कि अभ्यर्थी किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक वेबसाइटों एवं भर्ती कार्यालयों से ही जानकारी प्राप्त करें।

सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें। सेना भर्ती की जानकारी केवल भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट या भर्ती कार्यालयों से ही लें।
ध्यान रखें कि सेना भर्ती में किसी भी सिफारिश या पैसे की जरूरत नहीं होती। अगर कोई व्यक्ति पैसे लेकर भर्ती कराने का दावा करे, तो वह निश्चित रूप से ठग है।
अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अगर आपको लगता है कि कोई फर्जीवाड़ा कर रहा है, तो बिना देरी किए पुलिस में शिकायत करें।
किसी भी अनजान लिंक, ईमेल, या फोन कॉल के जरिए आने वाले भर्ती ऑफर पर भरोसा न करें।

यह घटना सेना भर्ती अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। ठगों के ऐसे गिरोह भोले-भाले युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनके मेहनत की कमाई को लूट रहे हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे हमेशा सतर्क रहें और किसी भी झूठे दावों के झांसे में न आएं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने का प्रयास करेगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 01 Feb 2025 05:30 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi crime army fraud agniveer scam

Category: crime uttar pradesh varanasi

LATEST NEWS