UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: लोहता में सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, डंफर ने कुचला

वाराणसी: लोहता में सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, डंफर ने कुचला

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, डंफर ने उसे कुचल दिया, युवक बिहार का रहने वाला था और टाइल्स लगाने का काम करता था।

वाराणसी: ज़िंदगी कितनी अनमोल होती है, इसका अंदाज़ा उस मां-बाप से पूछिए जिसने अपने जवान बेटे को सड़क पर तड़पकर दम तोड़ते देखा हो। रविवार की शाम लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत मुढैला स्थित कृषि भवन के मुख्य गेट के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। लहरतारा-मोहनसराय मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे एक डंफर ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि विनोद कुमार नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक विनोद कुमार पुत्र लड्डू पंडित, मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिलो का निवासी था। वह हाल ही में अपने माता-पिता के साथ वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित गायत्री नगर कॉलोनी में रह रहा था और टाइल्स लगाने का काम कर अपना और परिवार का पेट पाल रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार की शाम विनोद अपने रोजमर्रा के काम से साइकिल से लौट रहा था। जैसे ही वह कृषि भवन के सामने पहुंचा, तेज़ गति से आ रहे डंफर ने उसे पीछे से कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विनोद के सिर में गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, डंफर और उसके चालक को थाने लाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जैसे ही यह मनहूस खबर विनोद के घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मां सोना देवी की चीखें सुनकर हर आंख नम हो उठी, वहीं पिता लड्डू पंडित गुमसुम स्तब्ध बैठे रह गए। विनोद परिवार का इकलौता चिराग था, जिसके बुझने से पूरे घर में अंधेरा छा गया।

स्थानीय लोगों और राहगीरों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों ने प्रशासन से हादसे के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यूपी खबर मृतक विनोद कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और साहस प्रदान करने की कामना करता है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 13 Apr 2025 10:12 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi accident road accident crime news

Category: Uttar Pradesh Accidents

LATEST NEWS