UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

लखनऊ: मात्र 999 रुपए में 3KW का लग रहा है, सोलर सिस्टम

लखनऊ: मात्र 999 रुपए में 3KW का लग रहा है, सोलर सिस्टम

उत्तर प्रदेश सरकार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर 1,08,000 रुपए तक की सब्सिडी दे रही है, जिससे हर महीने 2500 रुपए तक की बिजली की बचत होगी और यह सिस्टम 999 रुपए की मासिक किस्तों में उपलब्ध है।

लखनऊ: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर 1,08,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ना और आम जनता को बिजली के बढ़ते बिलों से राहत देना है। इस योजना के तहत मात्र 999 रुपए की आसान मासिक किस्तों में 3KW का सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे हर महीने 2500 रुपए तक की बिजली की बचत होगी। यह योजना सीमित समय के लिए शुरू की गई है, इसलिए इच्छुक उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

जगनलाइट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पराग मिश्रा ने बताया कि 3KW का सोलर सिस्टम लगाने से उपभोक्ताओं को बिजली के बढ़ते बिलों से स्थायी रूप से राहत मिलेगी। सोलर पैनल लगाने से घरेलू बिजली की जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी होंगी। इससे बिजली कंपनियों पर निर्भरता घटेगी और उपभोक्ताओं का मासिक खर्च भी कम होगा।

इस योजना के तहत बैंक बेहद आसान किस्तों में फाइनेंस की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। ग्राहक मात्र 999 रुपए की मासिक किस्तों पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। पहले महीने 999 रुपए जमा करने के बाद पांचवें महीने से 999 रुपए दस साल तक जमा करने होंगे। सरकार की ओर से 1,08,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है, जो एक माह के भीतर खाते में आ जमा हो जाएगी। इससे मध्यमवर्गीय परिवारों को बिना बड़ी वित्तीय बाधा के सोलर पैनल लगाने का अवसर मिलेगा।

योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल और बैंक पासबुक की कॉपी जमा करनी होगी। दस्तावेज जमा करने के मात्र दो दिनों के भीतर सोलर पैनल इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

यह योजना खासतौर पर मध्यम वर्गीय परिवारों और आम आदमी की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। इसके तहत कम लागत में सोलर पैनल लगाने की सुविधा मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं को लंबे समय तक बिजली के महंगे बिलों से मुक्ति मिल सकेगी।

- 999 रुपए की मासिक किस्त में 3KW सोलर सिस्टम
- 1,08,000 रुपए तक की सरकारी सब्सिडी
- हर महीने 2500 रुपए तक की बिजली बचत
- बैंक से आसान किस्तों में लोन उपलब्ध
- मात्र 2 दिनों में इंस्टॉलेशन
- घरों में सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत

इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी अधिकृत सोलर वेंडर या बैंक से संपर्क करना होगा। इसके साथ ही वेबसाइट पर भी सर्च कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है, और सरकार द्वारा अनुमोदित कंपनियां इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।

यह योजना सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें और बिजली बिलों से मुक्ति पाएं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 28 Feb 2025 12:18 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: solar system rooftop solar subsidy up solar scheme

Category: uttar pradesh energy sector

LATEST NEWS