UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: निर्माणाधीन मकान से गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

वाराणसी: निर्माणाधीन मकान से गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

रामनगर में निर्माणाधीन मकान से गिरकर मिस्त्री तसलीम खान की दर्दनाक मौत, परिजनों ने मकान मालिक पर लगाया जबरन काम करवाने और धमकी देने का आरोप।

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलाघाट वार्ड स्थित ठठेरी बाजार के शीतला माता जी वाली गली में असगर राईन के निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय तसलीम खान के रूप में हुई, जो मिर्जापुर जिले के जमालपुर,बरईपुर, थाना अदलहाट का निवासी था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तसलीम खान निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर खिड़की की जाली लगा रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे गिर पड़ा। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि तसलीम उस दिन काम करने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन मकान मालिक ने दबाव डालकर जबरन काम करवाया। उनका आरोप है कि मकान मालिक ने धमकी दी थी कि यदि वह काम नहीं करेगा, तो उसकी मजदूरी रोक दी जाएगी।

मृतक के भाई ने बताया कि तसलीम ने काम शुरू करने से पहले ही ऊंचाई से गिरने की आशंका जताई थी, लेकिन मजबूरी में उसे काम करना पड़ा। परिजनों ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रामनगर थाने में मकान मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर निर्माण स्थलों पर घोर लापरवाही बरती जाती है। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से ऊंचाई पर काम करवाया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।

इस घटना के बाद इलाके में गमगीन माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निर्माण कार्यों की सख्त निगरानी हो।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रशासन से भी यह मांग उठ रही है कि मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 04 Mar 2025 07:24 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: accident negligence uttar pradesh news

Category: crime local news

LATEST NEWS