UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: गंगा में डूबे दो पर्यटक, नेपाल और राजस्थान से आए थे काशी घूमने

वाराणसी: गंगा में डूबे दो पर्यटक, नेपाल और राजस्थान से आए थे काशी घूमने

वाराणसी में मंगलवार को दो पर्यटकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई, जिनमें से एक नेपाल से और दूसरा राजस्थान से काशी भ्रमण के लिए आया था, घटना पंचगंगा और सक्का घाट पर हुई।

वाराणसी: वाराणसी जिले में मंगलवार को दो पर्यटकों की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों पर्यटक नेपाल और राजस्थान से काशी भ्रमण के लिए आए थे। घटना पंचगंगा घाट और सक्का घाट पर अलग-अलग समय में हुई।

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर नेपाल से आए राजेश श्रेष्ठ (32) की गंगा में डूबने से मौत हो गई। राजेश अपने चार दोस्तों के साथ काशी घूमने आया था। मंगलवार सुबह वे सभी पंचगंगा घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे। स्नान के दौरान राजेश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और डीआरएफ की टीम पहुंची। उनकी मदद से राजेश का शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि राजेश के परिजनों को सूचित किया गया है। उसके बड़े भाई राजू वाराणसी के लिए निकल चुके हैं। परिवार के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

वही दूसरी घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के सक्का घाट पर घटित हुई है, जहां राजस्थान से आए अनिल जी स्वामी (26) की भी गंगा में डूबने से मौत हो गई। अनिल अपने परिवार के साथ काशी दर्शन के लिए आया था। वे सभी मच्छोदरी स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। सुबह अनिल और उसके परिवार के लोग गंगा स्नान के लिए सक्का घाट पहुंचे। नहाते समय अनिल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिवार के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे।

घटना की सूचना पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और निजी गोताखोरों की मदद से अनिल के शव को बाहर निकाला। अनिल के पिता भागीरथ स्वामी ने बताया कि वे राजस्थान के नवी मंडी तहसील गड़साना के निवासी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इन घटनाओं के बाद पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को गंगा नदी में स्नान करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा कि गहरे पानी में जाने से बचें और नदी में उतरते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें।

वाराणसी में गंगा घाटों पर ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस और प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आश्वासन दिया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 25 Feb 2025 06:43 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news ganga river tourist death

Category: accident uttar pradesh

LATEST NEWS