UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: गृह कर के विरोध में उतरे सभासद, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, पुनर्विचार की मांग

चंदौली: गृह कर के विरोध में उतरे सभासद, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, पुनर्विचार की मांग

चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत में गृह कर लगाए जाने के विरोध में सभासदों ने चेयरमैन प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गरीब और मजदूर वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार की मांग की गई है।

चंदौली: नगर पंचायत सैयदराजा के सभासदों और सभासद प्रतिनिधियों ने शासन द्वारा गृह कर लगाए जाने का घोर विरोध किया है। इस संबंध में शुक्रवार की शाम को चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल को सभासदों और प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन सौंपा। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासक द्वारा जबरदस्ती गृह कर लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका वे पूरी तरह से विरोध करते हैं।

हमारे संवाददाता से सभासदों ने बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में गरीब, मजदूर और असहाय लोग बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में यदि प्रशासक द्वारा जबरदस्ती गृह कर लगाया जाता है, तो इन लोगों का जीवन और भी कठिन हो जाएगा। सभासदों ने स्पष्ट किया कि वे गृह कर लगाए जाने का विरोध तब तक करते रहेंगे, जब तक कि नगर पंचायत प्रशासन इस कर को न लगाने का लिखित आश्वासन नहीं देता।

इस मौके पर सभासद मनीष कुमार छोटक, शिवा साव, अहमद हुसैन, फेराज अंसारी, इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू, परवेज आलम और धीरज गुप्ता के साथ-साथ सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार अग्रहरी, इन्तखाब अंसारी और राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

सभासदों ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग की कि नगर पंचायत प्रशासन को गरीब और मजदूर वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गृह कर लगाने के मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाता है, तो वे आगे भी इसके खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।

जब हमारे संवाददाता ने वहां के स्थानीय लोगों से इस बाबत बात की तो वहां के निवासियों का कहना है कि गृह कर लगाए जाने से उन पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने सभासदों के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशासन को गरीबों की समस्याओं को समझना चाहिए और उन पर अनावश्यक कर नहीं लगाना चाहिए।

इस मामले में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों और सभासदों की मांग को लेकर प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा गंभीर बना हुआ है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 28 Feb 2025 10:29 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli news syedraja nagar panchayat grih kar virodh

Category: local news uttar pradesh news

LATEST NEWS