UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ व पैसे देकर चुप कराने का आरोप, पुलिस जांच जारी

चंदौली: छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ व पैसे देकर चुप कराने का आरोप, पुलिस जांच जारी

चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज में एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया और पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, वहीं प्राचार्य ने इसे साजिश बताया है।

चंदौली : सकलडीहा पीजी कॉलेज में एक बीए की छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने उसे अपने कक्ष में बुलाकर अनुचित व्यवहार किया और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे चुप रहने के लिए पैसे देने की कोशिश की। इस घटना के बाद छात्रा ने तुरंत इसकी जानकारी अपने साथियों और छात्र नेताओं को दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा।

मंगलवार को छात्रा अपनी मां और कई अन्य छात्रों के साथ स्थानीय सीओ कार्यालय पहुंची और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के बाद कॉलेज के सैकड़ों छात्र आक्रोशित हो गए और वे भी सीओ कार्यालय पहुंच गए। छात्रा ने सीओ रघुराज से मुलाकात कर पूरी घटना विस्तार से बताई और आरोपी प्रोफेसर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सीओ ने छात्रों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए और वापस लौट गए।

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर कॉलेज प्रशासन ने अलग ही रुख अपनाया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने इस मामले को सुनियोजित साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले कॉलेज में अराजकता फैलाने के आरोप में चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और अब उसी घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप यह नया विवाद खड़ा किया गया है। प्राचार्य के अनुसार, छात्र नेताओं द्वारा इस तरह के आरोप लगाकर परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज में दो पक्ष बन गए हैं। एक ओर जहां छात्र संगठन इस आरोप को गंभीर मानते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन इसे एक सोची-समझी साजिश बता रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने की बात कही है। छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई क्या है और कॉलेज प्रशासन का दावा कितना सही है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Published By : AAKASH TIWARI Updated : Tue, 25 Feb 2025 07:26 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chaundauli news molestation allegation student protest sakaldiha pg college

Category: crime uttar pradesh chaundauli

LATEST NEWS