UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

सोनभद्र: पुलिस की बड़ी कार्रवाई 2.5 क्विंटल गांजा और 75 लाख रुपये मूल्य का ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र: पुलिस की बड़ी कार्रवाई 2.5 क्विंटल गांजा और 75 लाख रुपये मूल्य का ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 2 क्विंटल 50 किलो गांजा और 25 लाख रुपये का ट्रक जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख है।

सोनभद्र; जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस टीम और चोपन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में 2 क्विंटल 50 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) और 25 लाख रुपये मूल्य का ट्रक जब्त किया गया।

यह कार्रवाई वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला चढ़ाई के जंगल में की गई, जहां पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक में स्क्रैप (लोहे का कबाड़) लदा था, लेकिन जब गहन जांच की गई, तो 15 बोरियों में छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से पंजाब के लुधियाना जा रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। इस इनपुट के आधार पर 6 मार्च 2025 को दोपहर 3:30 बजे ट्रक संख्या PB 06 BE 8257 (अशोक लीलैंड) को डाला चढ़ाई के पास रोका गया।

जांच के दौरान ट्रक चालक प्रकट सिंह और खलासी अजय कुमार ने स्वीकार किया कि उन्हें लुधियाना निवासी करन नामक व्यक्ति ने यह माल पंजाब पहुंचाने के लिए अनुबंधित किया था। ड्राइवर को 1.5 लाख रुपये और खलासी को 30 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था।

तस्करों ने पुलिस की जांच से बचने के लिए जंगल के रास्ते ट्रक ले जाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वे धर दबोचे गए।

गिरफ्तार आरोपी एवं बरामदगी का विवरण

गिरफ्तार आरोपी:
1. प्रकट सिंह उर्फ परगट सिंह (37 वर्ष)
पिता का नाम: परमजीत सिंह
निवासी: हरसिया दयालगढ़, बटाला (पंजाब)
2. अजय कुमार
पिता का नाम: रामचंद्र मुखिया
निवासी: हसनपुर, समस्तीपुर (बिहार)

गांजा: 2 क्विंटल 50 किग्रा (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये), ट्रक (अशोक लीलैंड): अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपये,
2 मोबाइल फोन

वांछित आरोपी:
1. सुखचैन (ट्रक मालिक)
पिता का नाम: जगवीर
निवासी: दुनिया सुध, बटाला (पंजाब)
2. करन (मादक पदार्थ मालिक)
निवासी: लुधियाना, पंजाब

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना चोपन में मुकदमा संख्या 74/2025 के तहत धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा कि, यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। सोनभद्र पुलिस नशे के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

विजय कुमार चौरसिया – प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन

राम स्वरूप वर्मा – निरीक्षक, एसओजी प्रभारी

नागेश सिंह – निरीक्षक, सर्विलांस प्रभारी

आशीष पटेल – उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी डाला

हेड कांस्टेबल: सतीश पटेल, संजय चौहान

अन्य सहयोगी: एसओजी और चोपन थाने की टीम


एसओजी प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि, तस्करों ने स्क्रैप के बीच गांजा छिपाने की कोशिश की, लेकिन हमारी टीम ने सटीक सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया। भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिले, तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या आपातकालीन हेल्पलाइन पर सूचित करें।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 07 Mar 2025 06:13 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: sonbhadra police ganja smuggling interstate smugglers

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS