UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

लखनऊ: कलयुगी बेटे ने हथौड़े से की मां- बाप की हत्या, संपत्ति विवाद हुआ जानलेवा

लखनऊ: कलयुगी बेटे ने हथौड़े से की मां- बाप की हत्या, संपत्ति विवाद हुआ जानलेवा

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौनी गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

लखनऊ: मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौनी गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे घटी, जब आरोपी बेटे और उसके माता-पिता के बीच संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के चलते बेटे ने गुस्से में आकर हथौड़े से अपने माता-पिता पर ताबड़तोड़ वार किए।

जानकारी के अनुसार, आरोपी विशनेश (बड़ा बेटा) और उसके माता-पिता जगदीश (70) और शिवप्यारी (68) के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जगदीश अपने छोटे बेटे गोलू की शादी के लिए घर की जमीन बेचना चाहते थे, लेकिन विशनेश इसका विरोध कर रहा था। शनिवार रात इसी मुद्दे पर दोबारा कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि विशनेश ने गुस्से में आकर कमरे से हथौड़ा ले लिया और अपने माता-पिता पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान विशनेश की पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें धक्का देकर हटा दिया। इसके बाद उसने हथौड़े से अपने माता-पिता पर बेरहमी से वार किए, जिससे दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विशनेश की पत्नी चीखती रही, बाबू को मार रहा है, बचाओ! लेकिन भीड़ के बावजूद कोई भी आगे नहीं आया।

घटना के बाद विशनेश मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल माता-पिता को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया कि आरोपी विशनेश की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संपत्ति विवाद ही इस हत्या का मुख्य कारण था। जगदीश अपने छोटे बेटे की शादी के लिए जमीन बेचना चाहते थे, लेकिन विशनेश इसका विरोध कर रहा था।

इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि विशनेश पहले से ही गुस्सैल स्वभाव का था और परिवार के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण थे। हालांकि, किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि वह इतना बड़ा कदम उठाएगा।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर परिवारिक विवादों और संपत्ति के झगड़ों के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है। अब पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 16 Feb 2025 01:37 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: lucknow crime double murder property dispute lucknow news

Category: crime uttar pradesh lucknow

LATEST NEWS