UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

सीतापुर: शारदा नदी में नाव पलटने से 3 की मौत, 12 घायल, राहत कार्य जारी

सीतापुर: शारदा नदी में नाव पलटने से 3 की मौत, 12 घायल, राहत कार्य जारी

सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र में शारदा नदी में अंतिम संस्कार के लिए जा रही नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।

सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगों से भरी एक नाव शारदा नदी में पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। प्रशासन और स्थानीय गोताखोर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतनगंज गांव के निवासी दिनेश गुप्ता की शुक्रवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। शनिवार को परिजन और ग्रामीण उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शारदा नदी पार कर रहे थे। शव और अन्य लोगों को लेकर नाव जब बीच धारा में पहुंची, तो अधिक भार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और तैराकी जानने वाले लोग नदी में कूद गए। उन्होंने छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और गोताखोरों की मदद से राहत कार्य शुरू किया।

बचाव दल ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने खुशबू (पत्नी नीरज), संजय (पुत्र जगदीश) और 13 वर्षीय कुमकुम को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

उपजिलाधिकारी बिसवां के अनुसार, अब तक 16 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनमें 12 का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तंबौर में चल रहा है। हादसे के बाद से एक ढाई साल का बच्चा लापता था, जो बाद में अपने घर पहुंच गया। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। शारदा नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए विशेष टीम लगाई गई है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 15 Mar 2025 03:39 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: sitapur boat accident sharda river uttar pradesh news

Category: accident uttar pradesh

LATEST NEWS