UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी: भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी, उतना जियूंगा

सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी: भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी, उतना जियूंगा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने कहा कि भगवान ने जितनी उम्र लिखी है, उतना ही जियूंगा, सुरक्षा के कारण उनकी जिंदगी पर काफी असर पड़ा है।

मुंबई: बॉलीवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान ने पहली बार अपनी सुरक्षा और जान से मारने की धमकियों पर खुलकर बात की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा— भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी है, उतना ही जियूंगा।

सलमान की यह प्रतिक्रिया न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, बल्कि यह भी साफ करती है कि वे किसी के डर से पीछे हटने वाले नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सुरक्षा के कारण उनकी जिंदगी पर काफी असर पड़ा है।

सलमान खान की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। उन्हें वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जिसमें 11 प्रशिक्षित कमांडो तैनात हैं। इसके अलावा, उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा और अन्य सुरक्षा कर्मी हर वक्त उनके आसपास रहते हैं।

लेकिन इस सुरक्षा के कारण सलमान को रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कतें भी हो रही हैं। उन्होंने कहा, आजकल इतनी सारी बंदूकें साथ चलती हैं कि डर लगने लगा है।

सलमान का कहना है कि उन्हें मिलने वाली धमकियों के कारण उनके मूवमेंट पर भी काफी पाबंदियां लगा दी गई हैं। वह अब पहले की तरह आसानी से कहीं भी नहीं जा सकते।

धमकियों की पूरी लिस्ट: कब-कब मिला सलमान को जान से मारने का संदेश।

पिछले दो सालों में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकियां कभी सोशल मीडिया, कभी ईमेल तो कभी सीधे फोन कॉल्स के जरिए आईं।

धमकियों का सिलसिला:

1. नवंबर 2024 – मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए एक मैसेज में सलमान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई।

2. अक्टूबर 2024 – उनके ऑफिस को धमकी भरा मेल भेजा गया।

3. जनवरी 2024 – सलमान के फार्महाउस में दो संदिग्ध घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।

4. अप्रैल 2023 – मुंबई पुलिस को फोन कर एक नाबालिग ने सलमान को धमकी दी।

5. मार्च 2023 – जोधपुर निवासी धाकड़राम ने ईमेल भेजकर धमकाया।

6. जून 2022 – उनके पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकी भरा पत्र मिला।

सलमान खान का कहना है कि वह अपने काम से पीछे नहीं हट सकते। उन्होंने कहा, अगर मैं डरकर घर बैठ जाऊं, तो ये सही नहीं होगा। काम जरूरी है और मैं इसे करता रहूंगा।

वह इन दिनों ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा, वह ‘दबंग रीलोडेड’ टूर के लिए दुबई भी जाने वाले हैं।

क्या पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया?

महाराष्ट्र पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं। उनके घर के बाहर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनकी कार को बुलेटप्रूफ कर दिया गया है। शूटिंग सेट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके स्टाफ की पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है।

सलमान खान के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने लिखा कि ‘हमारे भाईजान को कोई छू नहीं सकता।

फैंस का कहना है कि सलमान खान हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने अपने अंदाज में धमकियों का जवाब दिया है।

सलमान खान की यह प्रतिक्रिया उनके निडर व्यक्तित्व को दर्शाती है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस और सलमान खान की टीम इस स्थिति को कैसे संभालती है। लेकिन एक बात तो तय है— सलमान अपने ‘दबंग’ अंदाज में ही जिंदगी जीते रहेंगे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 27 Mar 2025 10:10 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: salman khan lawrence bishnoi death threats

Category: bollywood crime

LATEST NEWS