UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

साहिबगंज में भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोको पायलट की मौत, चार जवान घायल

साहिबगंज में भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोको पायलट की मौत, चार जवान घायल

झारखंड के साहिबगंज जिले में दो मालगाड़ियों की सीधी टक्कर में दो लोको पायलटों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि CISF के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, राहत कार्य जारी है।

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में सोमवार देर रात करीब तीन बजे एक भीषण रेल हादसा हुआ। इस हादसे में दो मालगाड़ियों की सीधी टक्कर हो गई, जिससे रेलवे ट्रैक पर कोहराम मच गया। इस भयावह टक्कर में दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सुरक्षा में तैनात CISF के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा:

प्रत्यक्षदर्शियों और रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी पटरी पर पहले से खड़ी थी। इसी दौरान उसी ट्रैक पर दूसरी तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई और देखते ही देखते दोनों ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई बोगियां पटरी से उतर गईं, और कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया।

मृतकों और घायलों की पहचान:

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोको पायलटों की पहचान अंबुज महतो (बोकारो निवासी) और बीएस मॉल (पश्चिम बंगाल निवासी) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल चार CISF जवानों को तुरंत बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दमकल और राहत दल ने संभाला मोर्चा:

हादसे के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। साथ ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम भी राहत और बचाव कार्य में लग गई।

एमजीआर लाइन पर हुआ हादसा:

यह रेल हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट एमजीआर लाइन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस रूट पर अक्सर कोयला लदी मालगाड़ियां चलती रहती हैं, जिससे यह रूट काफी व्यस्त रहता है।

रेलवे प्रशासन और जांच दल पहुंचे मौके पर:

हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दे दिए। इस भीषण हादसे के पीछे क्या वजह रही, इसकी गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सिग्नलिंग में चूक या मानवीय गलती की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोग बोले- रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही:

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए।

रेलवे सुरक्षा को लेकर उठे सवाल:

यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। ऐसे में अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस घटना से क्या सबक लेता है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।

फिलहाल, रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 01 Apr 2025 09:17 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: sahibganj rail accident jharkhand news train collision

Category: accident indian railways

LATEST NEWS